Royal Rumble Big Announcement: Raw में इस हफ्ते WWE दिग्गजों ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) का मास्टर प्लान फेल होने का खतरा बढ़ चुका है। इस हफ्ते के शो की शुरूआत सीएम पंक (CM Punk) ने की। पंक ने इस दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को Raw के Netflix प्रीमियर पर हराने के अलावा Royal Rumble मुकाबले को लेकर बात की। बेस्ट इन द वर्ल्ड इस दौरान जॉन सीना का भी जिक्र करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सैथ रॉलिंस-ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट में दखल देखने को मिला। ड्रू ने इस दौरान WWE Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का भी ऐलान कर दिया।
सीएम पंक ने अपने प्रोमो में पिछले साल Royal Rumble मैच नहीं जीत पाने और मुकाबले में इंजरी होने के बारे में बात की। पंक ने जॉन सीना के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का जिक्र करते हुए खुद के यह मुकाबला जीतने का दावा किया। जल्द ही, सैथ रॉलिंस का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और यह देखकर सीएम बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सैथ ने सीएम पंक के खिलाफ मिली हार को अपने करियर की सबसे बेकार हार बताया। रॉलिंस ने कहा कि वो पंक के WrestleMania ड्रीम को चकनाचूर करके अपना बदला लेने वाले हैं और उन्होंने Royal Rumble विजेता बनने का दावा किया।
सीएम ने जवाब में कहा कि सैथ रॉलिंस उनसे बदला लेने का आसान तरीका अपनाने वाले हैं। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला और पंक ने उन्हें उनसे दूर रहने को कहा। इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए और ड्रू ने सैथ के रोमन रेंस के मैच में दखल नहीं देने का जिक्र किया। अंत में, ऐसा लगा कि इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच फाइट हो सकती है। हालांकि, मैकइंटायर यह कहते हुए पीछे हट गए कि उनका ध्यान रोमन रेंस पर हैं। स्कॉटिश वॉरियर ने Royal Rumble मुकाबले में अपनी एंट्री का भी ऐलान कर दिया। इस वजह से रोमन रेंस की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। अब उनके लिए Royal Rumble मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के मास्टरप्लान को सफल बनाना आसान नहीं होगा।
सीएम पंक WWE Royal Rumble 2024 मैच काफी करीब आकर हार गए थे
सीएम पंक ने मेंस WWE Royal Rumble 2024 मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की थी। पंक के पास यह मुकाबला जीतने का शानदार मौका था और वो 2 रेसलर्स को एलिमिनेट करने में भी कामयाब रहे थे। हालांकि, अंत में कोडी ने सीएम को एलिमिनेट करते हुए उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और लगातार दूसरी बार Royal Rumble विजेता बने थे।