पूर्व WWE चैंपियन और AEW दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने कोडी रोड्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में वापसी कर धमाकेदार मैच लड़ा। सैथ रॉलिंस के साथ उनका शानदार मुकाबला हुआ और कोडी रोड्स ने जबरदस्त जीत हासिल की। सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में कोडी रोड्स ने एंट्री की थी।AEW दिग्गज सीएम पंक ने किया खास ट्वीटकुछ महीने पहले कोडी रोड्स ने AEW छोड़कर सभी को सरप्राइज कर दिया था। इसके बाद से लगातार कोडी रोड्स के WWE में आने की अफवाहें सामनेे आ रही थी। तमाम अफवाहों के बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में जबरदस्त वापसी कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। फैंस ने भी कोडी रोड्स का स्वागत किया। सीएम पंक के साथ भी कोडी रोड्स ने AEW में काम किया था। हालांकि इनके बीच मुकाबला नहीं हुआ।ट्विटर पर सीएम पंक ने तीन शब्दों में कोडी रोड्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। सीएम पंक ने "happy for Cody" लिखा। सीएम पंक ने इसके अलावा स्टीव ऑस्टिन की वापसी पर भी खुशी जताई।WWE@WWE#WrestleMania just became #CodyMania!@CodyRhodes8:02 AM · Apr 3, 202275201337#WrestleMania just became #CodyMania!@CodyRhodes https://t.co/ZJgjmd3CQcकोडी रोड्स की वापसी से तमाम दिग्गज खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर कोडी रोड्स को लेकर फैंस ने भी अपनी बात रखी और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी। खैर कोडी रोड्स की एक बार फिर WWE रिंग में वापसी हो गई। साल 2016 में कोडी रोड्स WWE से चले गए थे। इससे पहले कोडी ने WWE रिंग में अच्छा काम किया था। हील के रूप में उन्होंने मिड कार्ड में बहुत नाम कमाया। AEW में जाने के बाद कोडी रोड्स का बहुत बड़ा नाम हो गया। शायद विंस मैकमैहन ने इस वजह से ही WWE में भी उनकी वापसी कराई।अब देखना होगा कि कोडी रोड्स का ये WWE रन कैसा चलेगा। WWE ने जरूर उनके लिए खास प्लान तैयार किया होगा। कोडी रोड्स रेड ब्रांड में अब नजर आएंगे। अभी तो ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस के साथ ही उनकी राइवलरी आगे जारी रहेगी। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में कोडी रोड्स क्या बयान देंगे।