WWE दिग्गग सीएम पंक (CM Punk) का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। सात साल बाद AEW रिंग में उन्होंने डेब्यू कर लिया है। पंक का रेसलिंग में कितना बड़ा नाम है वो एक बड़ी खबर से पता चलता है। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। सीएम पंक की "I Was There" टी-शर्ट ने मर्चेंडाइज के मामले में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। सिंगल इवेंट में सबसे ज्यादा ये टी-शर्ट बिकी और खबर के अनुसार AEW ने पंक के डेब्यू से पहले ही ये टी-शर्ट बाजार में निकाल दी थी।WWE दिग्गज सीएम पंक ने AEW को बहुत फायदा पहुंचायारेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि सीएम पंक की मर्चेंडाइज लाइन अभी भी बहुत लंबी चल रही है। कई फैंस इस टी-शर्ट को खरीदना चाहते हैं और सभी लाइन में खड़े हैं। करीब 200,000 डॉलर का बिजनेस अभी तक सीएम पंक की टी-शर्ट कर चुकी है। AEW के लिए ये रिकॉर्ड काफी मायने रखता है और ये बहुत बड़ी सफलता कंपनी के लिए है। हालांकि WWE के हिसाब से ये बहुत ज्यादा दूर है।In less than 72 hrs, @CMPunk has the highest selling design ever on https://t.co/FhcfxY9Whc. This record was previously held by the Bone Soldier Bullet Club shirt for the last 7 years..... pic.twitter.com/RVHEYJ5bFH— Pro Wrestling Tees (@PWTees) August 23, 2021शिकागो में सीएम पंक ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। फैंस ने खूब चीयर पंक को किया और सोशल मीडिया पर पंक छा गए थे। AEW को पहली बार इतनी बड़ी सफलता मिली। खैर ये बात सभी को पता था कि पंक आएंगे तो फायदा जरूर होगा। अभी तो पंक ने बस शुरूआत की है और आगे आने वाले समय में वो बहुत फायदा कंपनी को कराएंगे।5 सितंबर को AEW का पीपीवी होगा और सीएम पंक सात साल बाद रिंग में एक्शन में नजर आएंगे। पंक का मैच देखने के लिए सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पंक ने AEW में आते ही नया रिकॉर्ड कायम कर दिया और इसके बारे में सभी को पहले से पता था। इस बात से आप समझ सकते हैं कि प्रो रेसलिंग में पंक ने क्या किया है। पंक ने बहुत बड़ी डील भी AEW के साथ साइन की है और अब लगातार वो यहां नजर आएंगे। फैंस को काफी मजा आएगा।