Superstars Match At Survivor Series: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए Survivor Series 2024 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो गई। इसके अलावा रेड ब्रांड में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को लेकर कुछ मैच भी टीज़ किए गए। रोमन (Roman Reigns), कोडी रोड्स, गुंथर जैसे सुपरस्टार्स के इस इवेंट में मैच लड़ने की संभावना काफी ज्यादा है। इसके अलावा भी कुछ डिजर्विंग रेसलर्स हैं जो कि इस शो के मैच कार्ड का हिस्सा बनना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका WWE Survivor Series 2024 में मैच बुक नहीं करना बड़ी गलती होगी।
4- क्या ब्रॉन ब्रेकर WWE Survivor Series में करेंगे आईसी चैंपियनशिप डिफेंड?
ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन को हराकर आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। इसके 51 दिनों बाद ही जे उसो ने Raw में ब्रॉन के आईसी चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था। ब्रेकर ने कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में मेन इवेंट जे से एक बार फिर इस टाइटल को हासिल कर लिया।
ब्रॉक ब्रेकर को अभी भी आईसी चैंपियन के रूप में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करना बाकी है। यही कारण है कि उन्हें जल्द ही तगड़ा प्रतिद्वंदी देकर Survivor Series के लिए मैच सेटअप कर देना चाहिए। इससे ब्रॉन के आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।
3 & 2- मोटर सिटी मशीन गन्स के WWE करियर की धमाकेदार शुरूआत हुई है
मोटर सिटी मशीन गन्स ने काफी हाइप के साथ WWE में डेब्यू किया था। यही नहीं, MCMG ने डेब्यू के बाद तीसरे ही मैच में ब्लडलाइन के टोंगा ब्रदर्स को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। देखा जाए तो पूर्व TNA स्टार्स ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है।
मोटर सिटी मशीन गन्स को WWE में बड़ी टैग टीम बनने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है और उन्हें लगातार लाइमलाइट में बनाए रखने की जरूरत है। यही कारण है कि इस टीम का Survivor Series में मैच बुक करने का मतलब बनता है। अगर MCMG इतने बड़े स्टेज पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करते हैं तो उन्हें जबरदस्त फायदा हो सकता है।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक को Survivor Series का हिस्सा बनाना शानदार साबित हो सकता है
सीएम पंक Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने के बाद से ही ब्रेक पर हैं। उम्मीद है कि WWE जल्द ही पंक की वापसी करा देगी। याद दिला दें, सीएम ने पिछले साल Survivor Series के जरिए ही 9 सालों बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में वापसी की थी।
देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड की वापसी के बाद से ही उनके सभी मैच शानदार रहे हैं। अगर सीएम पंक का Survivor Series में भी मैच बुक होता है तो वो इस शो को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। वहीं, अगर पंक को इतने बड़े इवेंट से दूर रखा जाता है तो फैंस इस चीज के लिए WWE की जमकर आलोचना कर सकते हैं।