WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) आखिरकार सात साल बाद रिंग में एक्शन में नजर आए। डर्बी एलिन के खिलाफ AEW All Out में जबरदस्त मैच सीएम पंक ने लड़ा और जीत हासिल की। फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ये मैच हुआ। फैंस द्वारा पंक को बहुत जबरदस्त रिएक्शन मिला।शुरूआत में ये मैच काफी स्लो रहा लेकिन बाद में काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी। पंक जरूर अपनी इस जीत से खुश हुए होंगे।WWE दिग्गज सीएम पंक ने रिंग में दिखाया अपना जलवाAll Out में सीएम पंक और डर्बी के मैच का इंतजार सभी को था। दो हफ्ते पहले पंक ने AEW में डेब्यू किया था और डर्बी को चुनौती दी थी। इसके बाद लगातार शो में पंक नजर आए। इस बार पंक और डर्बी के बीच अच्छा मैच फैंस को देखने को मिला। दोनों ने शुरूआत में हैडलॉक्स और रोलअप्स का ज्यादा प्रयोग किया।काफी देर बाद इस मैच ने रफ्तार पकड़ ली। सीएम पंक को शानदार दिखाने के लिए डर्बी ने बहुत अच्छा काम किया। मैच में कई बार एक दूसरे के ऊपर दोनों सुपरस्टार्स ने अपने फिनिशिंग मूव्स लगाए लेकिन हार नहीं मानी। आखिरकार पंक ने अपना जबरदस्त फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। मैच के बाद स्टिंग ने सीएम पंक से हाथ मिलाया। पंक ने डर्बी से हाथ मिलाया और दोनों ने एक दूसरे को इज्जत दी। इस दौरान फैंस भी थोड़ा भावुक हो गए थे।The Best in the World! @CMPunk wins in his first match back in 7 years! #AEWAllOut pic.twitter.com/SOpg6VsYWL— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021सीएम पंक इस पीपीवी में सबसे फेवरेट माने जा रहे थे और ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला। फैंस को काफी मजा पंक के मैच में आया। सीएम पंक अब लगातार AEW में नजर आएंगे। AEW में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके साथ पंक की राइवलरी शुरू होगी। कैनी ओमेगी और मीरो अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। खासतौर पर कैनी ओमेगी और पंक के बीच जबरदस्त राइवलरी होगी और इस मैच को सभी फैंस देखना चाहते हैं।पंक ने इस बार बता दिया कि वो अभी भी रिंग में बहुत अच्छे मैच दे सकते हैं। शुरूआत से लेकर अंत तक मैच में पंक ने मोमेंटम बनाए रखा था और फैंस ने अपना प्यार भी उन्हें बहुत दिया। खैर फैंस अब पंक के नए प्रतिद्वंदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।