AEW रैंपेज पर हुक (Hook) के धमाकेदार डेब्यू को लेकर सीएम पंक (CM Punk) ने एक मजाकिया gif पोस्ट किया है जिसमें एक पेंगुइन सूटकेस लेकर जा रहा है। दिग्गज टैज के बेटे हुक द्वारा अपनी रिंग में स्किल शो करने के बाद पंक ने उन्हें अपनी ओर से अप्रूवल दे दिया है। AEW Dynamite में हुक को कई बार टैज (Taz) की टीम के हिस्से के तौर पर देखा गया है, लेकिन तब यह निश्चित नहीं था कि वह कब डेब्यू करेंगे।हालांकि, उनका डेब्यू होते ही पंक का ध्यान उनकी ओर गया है और रेसलिंग दिग्गज ने उनकी तारीफ भी की है। इसके अलावा पंक द्वारा इस्तेमाल किया #SendHook हैशटैग उस चीज का रेफरेंस था जब टैज ने उन्हें रोका था।प्रोमो में पंक ने कहा था, मैं आपको बताना चाहता हूं क्योंकि मैं आपको लंबे समय से जानता हूं और मैं आपकी इज्जत करता हूं। स्टार्क्स को भेजिए, हुक को भेजिए, हॉब्स को भेजिए।"player/coach@CMPunkMe leaving earth once @730hook debuts. #SendHook @aew @AEWonTNT #rampage09:09 AM · Dec 11, 20218851861Me leaving earth once @730hook debuts. #SendHook @aew @AEWonTNT #rampage https://t.co/mVV59D4SDOफ्यूगो डेल सोल के खिलाफ हgक के मैच को इंडस्ट्री के दिग्गजों ने काफी महत्व दिया था और कुछ का मानना है कि वह भविष्य के स्टार हैं। इसके अलावा हुक ऑफिशियली AEW ज्वाइन कर चुके हैं और नए साल में फैंस उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक्शन में देख पाएंगे। AEW में MJF के साथ फ्यूड में हैं सीएम पंकभले ही सीएम पंक फिलहाल हुक चाहिए, लेकिन MJF के साथ उनकी फ्यूड पर सभी की नजर बनी हुई है। इस जोड़ी के पहले प्रोमो को काफी तारीफ मिली थी। इसके अलावा उन्हें AEW के आलोचक डिस्को इंफर्नो से भी तारीफ मिली थी।इंफर्नो ने कहा था, सीएम पंक और MJF को देखकर नहीं लगता है कि वे पहले से लिखे प्रोमो या याद किए हुए प्रोमो को पढ़ रहे हैं जो कि अधिकतर रेसलर्स करते हैं। मेरे हिसाब से वो दोनों बात करने में माहिर हैं। बातचीत शुरु करना और अपने शब्दों में गड़बड़ी नहीं करना आसान नहीं है और MJF ऐसा नहीं करते हैं। पंक और MJF का प्रोमो सेगमेंट काफी अच्छा था। इसमें एक ही समस्या थी कि यह बहुत बड़ा था।