इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सैथ रॉलिंस ने फैंस को चौंका कर हील टर्न ले लिया। ऑथर्स ऑफ पेन के साथ अब सैथ रॉलिंस मिल गए है। डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज के शो में सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस के इस हील टर्न के बारे में बड़ी बात कही है।सीएम पंक ने इस फैक्शन को लेकर कहा कि,"इसके बारे में कुछ कहना अभी जल्द बाजी होगा। इंतजार कर के आगे देखना होगा। मुझे लगता है कि ये शील्ड का दूसरा वर्जन नहीं होगा। वैसे सैथ ऱॉलिंस विलन के तौर पर अच्छा काम करते हैं।"ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आयाCM Punk says he'll take the "wait and see approach" with Seth Rollins and AOP teaming up. Hopes it's not Shield 2.0. #WWEBackstage pic.twitter.com/wR4lnraz41— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) December 11, 2019कुछ हफ्ते पहले सीएम पंक ने सरप्राइज देेते हुए WWE बैकस्टेज में वापसी की। जब वो वापस आए तो सैथ रॉलिंस ने सबसे पहले उन्हें रिंग में आने की चुनौती दी। इसके बाद कई बार सैथ ऱॉलिंस ट्वीट कर सीएम पंक के ऊपर हमला कर चुके हैं। अब उम्मीदें ये जताई जा रही है कि आगे जाकर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा मैच होने वाला है। रेसलमेनिया 36 में इन दोनों के मैच का इंतजार फैंस कर रहे हैं। हालांकि सीएम पंक की वापसी के बारे में किसी को अभी कुछ पता नहीं है। वहीं सैथ रॉलिंस का भी रोल अब अलग हो गया है। वो विलन बन गए है। अब आगे उनके लिए क्या प्लान होगा ये सबसे बड़ी बात है।