AEW न्यूज़: सीएम पंक ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 1 महीने पहले मिला था रेसलिंग के लिए ऑफर

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक चाहे 5 साल पहले ही रेसलिंग छोड़ चुके हों, मगर उनके फैंस यह मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं हैं कि पंक कभी भी रिंग में वापस नहीं आएंगे। हाल ही में ESPN को दिए इंटरव्यू में उनसे स्टारकास्ट और AEW ऑल आउट के बारे में सवाल पूछा गया, जहाँ पंक ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही रिंग में वापसी का ऑफर मिला था।

Ad
Ad

ESPN द्वारा इस पूर्व चैंपियन से सवाल पूछा गया कि AEW और उनके बीच क्या चल रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

"हाँ, मुझे कोडी रोड्स का मैसेज मिला, मुझे नहीं पता कि उस मैसेज का मुझे किस तरह जवाब देना था क्योंकि अगर मैं कुछ कहता तो चंद मिनटों बाद ही मीडिया में ख़बरें फैल जाती कि मैं AEW के साथ जुड़ना चाहता हूँ। इस बारे में मेरा मानना यह है कि अगर कोई मुझे अपने साथ जोड़ना चाहता है तो चीजें मीटिंग से फिक्स होनी चाहिए, इस तरह मैसेज का प्रयोग थोड़ा प्रोफेशनल नहीं लगता। इस टेक्स्ट मैसेज में ही ऑफर भी शामिल था और ये करीब 1 महीने पहली बात है।"

पंक ने ये भी बताया कि यह ऑफर किसी 1 शो के लिए नहीं था बल्कि AEW इस रेसलर को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है।

इंटरव्यू के बाद तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे पंक, कोडी द्वारा मैसेज के जरिए ऑफर देने के तरीके से खुश नहीं हैं। उनका यह मानना है कि कोडी को उनके साथ मीटिंग फिक्स करनी चाहिए थी या थोड़ा पर्सनल अप्रोच दिखाना चाहिए था। लेकिन यह भी तो सच है ना कि पंक लगातार AEW के साथ संपर्क होने की ख़बरों से बचते ही नजर आए हैं शायद इसलिए कोडी रोड्स ने मैसेज का तरीका अपनाया हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications