CM Punk Showed Attitude Roman Reigns: WWE SmackDown में इस हफ्ते पॉल हेमन ने सीएम पंक (CM Punk) की मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम के 5वें मेंबर के रूप में वापसी कराई। यह देखकर खुद रोमन भी हैरान रह गए थे। ऐसा लग रहा है कि हेमन ने रेंस से बिना पूछे पंक को Survivor Series 2024 में होने वाले WarGames मैच में उनकी टीम का 5वां मेंबर बना दिया है। ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में ब्रॉल के जरिए नए ब्लडलाइन को भागने पर मजबूर करने के बाद रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच कुछ बातचीत हुई थी। इस दौरान पंक ने रोमन को तेवर दिखाते हुए उनकी टीम का 5वां मेंबर बनने के कारण का खुलासा किया। बता दें, रेंस और सीएम के बीच असल जिंदगी में भी अनबन रह चुकी है।
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉल के खत्म होने के बाद सीएम पंक ने रोमन रेंस को कहा कि यह उन दोनों के बारे में नहीं बल्कि पॉल हेमन के बारे में है। इस चीज के जरिए शायद पंक ने बताया कि वो Survivor Series में मेंस WarGames मैच में पॉल हेमन की वजह से रोमन की टीम की तरफ से लड़ने वाले हैं। जल्द ही, रेंस ने सीएम को जवाब देते हुए हेमन को अपना वाइजमैन बताया। इसके बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड ने असली ट्राइबल चीफ को कहा कि हमलोग देखेंगे। इस चीज के जरिए साफ हो चुका है कि WWE में अभी भी इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
WWE Survivor Series WarGames मैच में रोमन रेंस और सीएम पंक को मनमुटाव भुलाकर साथ काम करना होगा
Survivor Series 2024 में रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और सैमी ज़ेन को मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स का सामना करना है। देखा जाए तो सोलो की टीम काफी खतरनाक नज़र आ रही है। WarGames मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रोमन और पंक पर सबसे ज्यादा होगी। यही कारण है कि इस मुकाबले में इन दोनों को मनमुटाव भुलाकर साथ काम करना होगा। अगर ये दोनों ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी टीम के हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।