CM Punk: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिनकी स्टोरीलाइन आइकॉनिक साबित हुई थी। इस लिस्ट में सीएम पंक (CM Punk) और जॉन सीना (John Cena) की फिउड भी शामिल है, इसलिए उनके बीच कई धमाकेदार मुकाबले हो चुके हैं। 2012 में 1000 एपिसोड्स पूरे होने पर Raw का स्पेशल इवेंट करवाया गया था, जिसमें CM Punk को जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
मैच के शुरुआती क्षणों में सीएम पंक ने चतुराई दिखाते हुए जॉन को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन द चैम्प ने किकआउट कर दिया। मैच में क्राउड जबरदस्त तरीके से जॉन को बू कर रहा था। एक मौके पर पंक के टकराने से रेफरी डाउन हो गया था, इसलिए जब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद पिन की कोशिश की तो रेफरी रिंग में मौजूद ही नहीं था।
तभी सबको चौंकाते हुए बिग शो की एंट्री हुई, जिन्होंने जॉन सीना को नॉकआउट पंच लगा दिया था वहीं दूसरी ओर सीएम पंक रेफरी को रिंग में वापस लेकर आए, लेकिन इसके बावजूद उनके सबमिशन और पिन के प्रयास सफल नहीं हो पाए। इसके बाद भी जॉन हार मानने को तैयार नहीं थे, इसलिए अंत में बिग शो ने द चैम्प पर हमला कर दिया था, जिसके कारण रेफरी ने DQ के जरिए जॉन को विजेता घोषित किया।
WWE Raw 1000 में लिया था CM Punk ने हील टर्न
Raw 1000 का मजा जॉन सीना की DQ के जरिए आई जीत पर ही समाप्त नहीं हुआ था, क्योंकि CM Punk और बिग शो के अटैक से द चैम्प को बचाने के लिए द रॉक ने एंट्री ली थी। द रॉक, बिग शो को पीपल्स एल्बो लगाने वाले थे लेकिन तभी पंक दोबारा रिंग में आए और द पीपल्स चैंपियन पर हमला कर दिया।
इसके बाद पंक ने द रॉक को GTS लगाने के बाद सुनिश्चित कर दिया था कि वो हील टर्न ले चुके हैं। रिंग में तबाही मचाने के बाद पंक अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट लेकर बैकस्टेज लौट गए, वहीं इस सैगमेंट की एक चौंकाने वाली बात ये रही कि हील टर्न के बावजूद कुछ लोग सीएम पंक! सीएम पंक! के चैंट्स कर रहे थे।