CM Punk & Rey Mysterio: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने हाल ही में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक (Dominik) की स्टोरीलाइन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों के बीच काफी महीनों से अनबन देखने को मिल रही थी और अब वो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में आमने-सामने आने वाले हैं। सीएम पंक ने रे की एक पोस्ट पर कमेंट करके बताया कि वो डॉमिनिक की काफी सालों पहले से ही हालत खराब करना चाहते थे।रे मिस्टीरियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। असल में यह उनके डॉमिनिक पर हमला करने के बाद की तस्वीर है। उन्होंने इसे पोस्ट करके कैप्शन में डॉमिनिक मिस्टीरियो को संदेश दिया और लिखा,"हर आदमी की एक सीमा होती है। यह मत भूलो कि वो सिर्फ आपकी माँ नहीं बल्कि मेरी पत्नी भी हैं।"इसी पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं और फैंस ने यहां रे मिस्टीरियो के डॉमिनिक पर हमला करने के निर्णय की तारीफ की। इसी बीच सीएम पंक के कमेंट (टिप्पणी) ने फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा,"आपने अच्छा किया रे मिस्टीरियो! मैं 13 सालों से उनपर (डॉमिनिक मिस्टीरियो) पंच लगाना चाहता था।"यह रही रे मिस्टीरियो की पोस्ट और सीएम पंक का इसपर कमेंट: View this post on Instagram Instagram PostFightful Wrestling@FightfulCM Punk’s comment to Rey punching Dominik 4399262CM Punk’s comment to Rey punching Dominik 😂😂😂 https://t.co/bmUeqL1g6Jसीएम पंक का यह कमेंट चर्चा का विषय इसी वजह से बना क्योंकि डॉमिनिक मिस्टीरियो की उम्र इस समय 25 साल है। पंक का कहना है कि वो 13 साल पहले से डॉमिनिक पर हमला करना चाहते थे। यह चीज़ समझ पाना मुश्किल है कि पंक उस समय 12 साल के डॉमिनिक को क्यों निशाना बनाना चाहते थे। खैर, पंक अमूमन अपने कमेंट्स द्वारा फैंस का ध्यान खींचते हैं।WWE WrestleMania में Rey Mysterio और Dominik के मैच का हुआ ऐलानरे मिस्टीरियो को डॉमिनिक ने काफी समय पहले ही मैच लड़ने के लिए चैलेंज दे दिया था। पहले मिस्टीरियो ने इसके लिए काफी समय तक मना किया। SmackDown के एपिसोड में जब डॉमिनिक ने अपनी माँ के साथ खराब बर्ताव किया। रे ने उनपर पंच लगाया और चैलेंज को स्वीकारा। अब देखना होगा कि WrestleMania में किसकी जीत होगी।Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoThere it is friends. Rey Mysterio vs Dominik Mysterio is official for WWE Wrestlemania 39. #Smackdown81567There it is friends. Rey Mysterio vs Dominik Mysterio is official for WWE Wrestlemania 39. #Smackdown https://t.co/zq5SxJpVwaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।