WWE के बड़े शो में Cody Rhodes ने आकर किया बड़ा ऐलान, पिता के नाम पर चल रहे ऐतिहासिक टूर्नामेंट की होगी वापसी

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन हैं कोडी रोड्स
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन हैं कोडी रोड्स

Cody Rhodes: WWE NXT के हालिया एपिसोड में फैंस को जबरदस्त इन-रिंग एक्शन के साथ साथ कुछ दिग्गजों और मौजूदा चैंपियंस की मौजूदगी भी देखने मिली है। हालिया NXT के एपिसोड में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने वापसी की और कुछ बड़े ऐलान किए।

अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी रोड्स ने अपनी अनाउंसमेंट में बताया कि शो में जल्द ही एक मेंस और विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट आयोजित होगा। 37 साल के स्टार ने ऐलान किया कि साल 2022 के बाद पहली बार डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट भी आयोजित होगा। बता दें कि डस्टी, कोडी के पिता हैं।

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन कोडी रोड्स पहली NXT में दिखे हैं लेकिन उनके पिता डस्टी रोड्स ने NXT को शुरुआत से अपनी देख-रेख में बच्चे की तरह आगे बढ़ाया था। निश्चित ही यह कोडी के लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात होगी कि उन्हें अपने पिता के नाम पर रखे गए टूर्नामेंट को ऐलान करने का मौका मिला है। कोडी रोड्स ने यह भी बताया कि वो इस शो के लिए स्पेशल गेस्ट जनरल मैनेजर रहने वाले हैं। अभी किसी भी टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसका ऐलान कर सकती है।

WWE हॉल ऑफ फेमर The Undertaker ने NXT में आकर मचाया कोहराम

WWE Raw स्टार कोडी रोड्स के अलावा जॉन सीना, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन भी NXT के हालिया एपिसोड में दिखाई दिए थे। शो का मुख्य आकर्षण WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी रही। NXT के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान एक ओर जहां हेज के साथ जॉन सीना थे, वहीं ब्रेकर का साथ पॉल हेमन दे रहे थे।

मैच के अंत में कार्मेलो हेज ने जीत दर्ज की। ब्रॉन ब्रेकर ने माइक लेकर खुद को Bada** बताया तभी द अंडरटेकर ने अपने अमेरिकन Bada** किरदार में बाइक से एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था। उन्होंने सैगमेंट के अंत में ब्रॉन पर चोकस्लैम मारा और हेज के साथ हाथ उठाने वाला पोज़ दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now