WWE में The Undertaker ने धमाकेदार वापसी करते हुए मचाया बवाल, 25 साल के हील को जबरदस्त चोकस्लैम देते हुए किया धराशाई 

WWE
WWE में आखिरकार हुई The Undertaker की धमाकेदार वापसी

WWE: इस हफ्ते WWE NXT का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। जॉन सीना (John Cena), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे स्टार्स ने तो शो को खास बनाया ही, लेकिन मेन इवेंट में द अंडरटेकर (The Undertaker) की धमाकेदार वापसी ने NXT के एपिसोड को काफी ज्यादा यादगार बना दिया और उन्होंने मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को सबक भी सिखाया।

NXT के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान हेज के साथ जॉन सीना और ब्रेकर के साथ पॉल हेमन थे। इस बीच दोनों स्टार्स जहां रिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, दूसरी तरफ रिंग के बाहर सोलो सिकोआ का भी अपीयरेंस देखने को मिला। उनका सीना के साथ ब्रॉल हुआ और दोनों लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए।

इस बीच रिंग के बाहर हेज ने ब्रेकर के ऊपर कोडब्रेकर हिट किया और फिर रिंग में फिनिशिंग मूव लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसी के साथ उन्होंने मैच को जीत लिया। मैच के बाद हेज सेलिब्रेट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ब्रेकर ने उनके ऊपर स्पीयर लगा दिया। बाद में ब्रॉन ने माइक लेकर कहा कि WWE में सिर्फ एक ही Bada** हैं और वो खुद हैं। तभी द अंडरटेकर का म्यूजिक बजा और उन्होंने बाइक पर धमाकेदार एंट्री की।

डैडमैन के आने के बाद भी ब्रेकर चुप नहीं हुए और वो उन्हें उकसाने का काम करते हुए दिखाई दिए। WWE Hall of Famer ने कहा कि वो ब्रेकर को काफी समय से देख रहे हैं और एक दिन वो जरूर खास सुपरस्टार बनेंगे, लेकिन आज वो दिन नहीं है। इसके बाद टेकर ने 25 साल के ब्रेकर को जबरदस्त चोकस्लैम देते हुए धराशाई कर दिया। उन्होंने फिर हेज को उठने में मदद की और उनके साथ सेलिब्रेट किया।

निश्चित तौर पर जॉन सीना, पॉल हेमन, द अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करना दिखा रहा है कि ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज का करियर काफी जबरदस्त रहने वाला है और निश्चित तौर पर वो एक दिन WrestleMania को मेन इवेंट जरूर करेंगे।

WWE में The Undertaker ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?

आपको बता दें कि, WWE में The Undertaker ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मेन इवेंट में बोनयार्ड मैच हुआ था, जिसे अंत में डैडमैन ने ही जीता था। डैडमैन ने इसके बाद रिंग में लड़ने के लिए कदम नहीं रखा और इस बीच ऐलान भी कर दिया था कि वो रिटायर हो चुके हैं। फैंस आज भी टेकर को देखने का इंतजार करते हैं और उनके शानदार करियर के लिए उन्हें पिछले साल Hall of Fame में भी शामिल किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications