WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की द जजमेंट डे (The Judgement Day) से दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में भी उनका हील टीम के मेंबर्स से जबरदस्त ब्रॉल हुआ, मगर इस बीच वो एक बहुत बड़ी घोषणा करने वाले थे।द अमेरिकन नाईटमेयर 2 हफ्तों के ब्रेक के बाद इस हफ्ते Raw में नज़र आए, जहां वो अपने करियर को लेकर बहुत बड़ी घोषणा करने वाले थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो खुद के SmackDown में जाने का ऐलान करने वाले थे। मगर इससे पहले ही डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉनघ ने इंटरफेयर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Postमौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक ने कहा कि जे उसो, द जजमेंट डे को जॉइन करेंगे मगर इस बारे में रोड्स चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाएंगे। इसके बाद रोड्स ने पंच लगाकर डॉमिनिक को धराशाई कर दिया। वहीं मैकडॉनघ ने रोड्स पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन अंत में बेबीफेस सुपरस्टार अपने दोनों विरोधियों पर भारी पड़े। आपको याद दिला दें कि Payback 2023 में कोडी रोड्स ने ही जे उसो को Raw रोस्टर के सबसे नए मेंबर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। मगर इन दिनों द जजमेंट डे उन्हें अपने साथ लाने की कोशिशों में जुटा है।WWE Money in the Bank 2023 में Dominik Mysterio को मात दे चुके हैं Cody Rhodesआपको बता दें कि द जजमेंट डे और कोडी रोड्स की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। यहां तक कि Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सिंगल्स मैच भी हुआ था, जहां रिया रिप्ली के दखल के बावजूद द अमेरिकन नाईटमेयर ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।अब ऐसा लगता है जैसे रोड्स की इस हील टीम से दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। मगर इन दिनों रोड्स के WWE SmackDown में जाने की खबरें भी तूल पकड़ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि रोड्स को ब्लू ब्रांड में भेजे जाने की वजह रोमन रेंस के साथ उनके एंगल को आगे बढ़ाना हो सकती है। ऐसी स्थिति में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी द जजमेंट डे मेंबर्स के साथ दुश्मनी को कैसे आगे बढ़ाया जाता है।