Cody Rhodes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए कुछ खास नहीं रहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने उन्हें जबरदस्त थप्पड़ मार दिया था। कोडी ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Raw के एपिसोड में द मिज़ का सैगमेंट हुआ। इस सैगमेंट में कोडी रोड्स गेस्ट बनकर आए। दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मिज़ ने फिर सरप्राइज गेस्ट के रूप में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बुलाया।
डॉमिनिक को फैंस ने बहुत बू किया और उन्हें बोलने नहीं दिया। मिस्टीरियो ने कहा कि रोड्स एक खराब पिता हैं। कोडी ने भी फिर उनकी बेइज्जती की। मिस्टीरियो ने जाने से पहले कोडी को थप्पड़ मार दिया। रोड्स जवाब देने गए लेकिन रिया रिप्ली बीच में आ गईं।
इस घटना के बाद कोडी रोड्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कैप्शन में 'The highs and lows of a miztv' लिखा।
WWE Backlash 2023 में Cody Rhodes ने हासिल की थी बड़ी जीत
कोडी रोड्स इस समय चर्चा में चल रहे हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी राइवलरी अच्छी चल रही है। दोनोंं के बीच दो मुकाबले अभी तक हुए। Backlash 2023 में दोनों के बीच पहला मुकाबला हुआ था। वहां कोडी ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। इसके बाद WWE Night of Champions में दूसरा मुकाबला हुआ। वहां पर लैसनर ने जीत हासिल की थी। Raw में लैसनर ने कोडी का हाथ तोड़ दिया था। WWE Night of Champions में टूटे हुए हाथ के साथ रोड्स मैच लड़ने रिंग में उतरे थे।
पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स ने द बीस्ट को ओपन चैलेंज दिया। यहां से लग गया था कि दोनों के बीच तीसरा मुकाबला भी होगा। WWE SummerSlam 2023 में दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। लैसनर की वापसी कब होगी ये भी देखने वाली बात होगी। रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि जुलाई में लैसनर रेड ब्रांड में एंट्री करेंगे। देखना होगा कि इन दोनों की राइवलरी में आगे क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।