Roman Reigns के खिलाफ हार और Brock Lesnar द्वारा किए हमले के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, WWE में अपने फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स और रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच में शामिल करके बहुत बड़ा मौका दिया गया था। हालांकि, कोडी इस मैच में रोमन को हराने में नाकाम रहे थे। कोडी रोड्स ने हाल ही में खुलासा किया कि वो रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के दौरान अपने फ्यूचर को लेकर बात करेंगे।

बता दें, रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद अगले दिन Raw में कोडी रोड्स पर ब्रॉक लैसनर द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। अब कोडी रोड्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा -

"एक लंबा हफ्ता। मुझे पता है कि WrestleMania 39 में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आ पाया, और मुझे पता है कि कई फैंस इससे निराश थे। मुझे बहाना बनाना पसंद नहीं है। मैं हार गया था। यह सही नहीं रहेगा अगर मैं आपको नहीं बताता हूं कि WrestleMania 39 तक मैंने अपने सफर का कितना आनंद लिया और आगे Raw तक।"

कोडी रोड्स ने आगे कहा-

"WrestleMania वीकेंड में हुए शोज को कुल मिलाकर लगभग 2 लाख लोगों ने अटैंड किया था। मैं आपका चैंपियन बनना चाहता हूं। इस हफ्ते Raw में मैं WWE में अपने फ्यूचर और अगले कदम के बारे में बात करूंगा।"

WWE COO ट्रिपल एच ने WrestleMania 39 में कोडी रोड्स की हार का कारण बताया

youtube-cover

WrestleMania 39 में द ब्लडलाइन के दखल की वजह से कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ मैच में मिली हार से फैंस निराश थे। बता दें, इस इवेंट के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने कोडी रोड्स की हार का कारण बताया था। ट्रिपल एच ने कहा-

"शायद कई लोगों के लिए मैच का नतीजा चौंकाने वाला था। मैं इस बारे में यह कहना चाहूंगा कि मुझे यह रोचक लगता है कि जब लोग कहते हैं कि यह कैसे हुआ या वो उस मोमेंट में ऐसा कैसे कर सकते हैं। और यह स्टोरी में पूरी तरह साफ था- मुझे कहानी खत्म करनी है। WWE में कभी भी कहानी खत्म नहीं होती।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment