5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो 30वें नंबर पर एंट्री करके Royal Rumble मैच जीतने का कारनामा कर चुके हैं

Ujjaval
Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर आने से फायदा है (Photo: WWE.com)
Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर आने से फायदा है (Photo: WWE.com)

Stars Won Royal Rumble Entry 30th Spot: WWE द्वारा रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन सालों से किया जा रहा है। इस मैच में सुपरस्टार्स एक-एक करके एंट्री करते हैं और अंत तक सर्वाइव करने वाले स्टार की जीत होती है। विजेता को WrestleMania में चैंपियनशिप मैच मिलता है। इस मैच में 30वें नंबर पर आना सबसे फायदेमंद रहता है, क्योंकि स्टार कम थकता है और इसी वजह से उनकी जीत के चांस बढ़ जाते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो 30वें नंबर पर एंट्री करके Royal Rumble मैच जीतने का कारनामा कर चुके हैं।

5- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने 30वें नंबर पर आकर Royal Rumble जीता था

youtube-cover

द अंडरटेकर को WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जा सकता है। वो एक बार Royal Rumble जीत चुके हैं। उन्होंने 2007 में यह कारनामा किया था। उन्होंने रंबल मुकाबले में 30वें स्थान पर एंट्री की और फिर बवाल मचाया। द फिनॉम ने कुल मिलाकर तीन स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया। पहले उन्होंने MVP और द ग्रेट खली को बाहर किया। अंत में शॉन माइकल्स के साथ अंडरटेकर की कड़ी प्रतियोगिता हुई। दिग्गज ने उन्हें भी बाहर किया और जीत अपने नाम कर ली।

4- जॉन सीना ने 2008 के Royal Rumble द्वारा WWE में वापसी की थी

youtube-cover

जॉन सीना 2008 के Royal Rumble से कुछ महीनों पहले चोटिल हो गए थे। उनकी चोट गंभीर थी। इसी वजह से वापसी के चांस बेहद कम थे। इन सभी चीजों के बावजूद सीना ने 30वें नंबर पर एंट्री की और उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी के लिए यह शॉकर था। दिग्गज ने मुकाबले में 4 एलिमिनेशन किए। उन्होंने कार्लिटो, मार्क हेनरी और चारो गुरेरो को बाहर किया और फिर ट्रिपल एच को एलिमिनेट करके जीत दर्ज कर ली।

3- 2026 का WWE Royal Rumble मैच ट्रिपल एच ने अंत में आकर जीता था

youtube-cover

2016 का Royal Rumble मैच खास था, क्योंकि इसमें रोमन रेंस की WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। इसके पहले रोमन और ट्रिपल एच की अनबन रही थी। इस वजह से द गेम ने रंबल मैच में शॉकिंग अपीयरेंस दी। उन्होंने 30वें नंबर पर रिंग में कदम रखा और सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कुल चार स्टार्स को एलिमिनेट किया, जिसमें ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और डॉल्फ ज़िगलर शामिल थे। अंत में ट्रिपल एच ने डीन को बाहर निकालकर 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।

2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने 30वें नंबर पर आकर इतिहास रचा है

youtube-cover

2022 का Royal Rumble कई बड़े सरप्राइज से भरा हुआ था। इस शो में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे। बाद में उन्होंने मेंस रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करके सभी को हैरानी में डाल दिया। लैसनर ने आते ही बवाल मचाया और स्टार्स को लगातार एलिमिनेट करते गए। उन्होंने रैंडी ऑर्टन, बैड बनी, शेन मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल को बाहर किया था। लैसनर का इस मैच में आना और इसे जीतना बहुत बड़ी बात थी। उम्मीद से हटकर नतीजा आया था।

1- मौजूदा WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने 2023 का Royal Rumble जीता था

youtube-cover

कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और वो टॉप पर हैं। वो पिछले दोनों Royal Rumble मैच जीतने में सफल हुए हैं। रोड्स ने 2023 के रंबल मैच में लंबे समय बाद वापसी की थी और वो यहां 30वें नंबर पर आए थे। उन्होंने लोगन पॉल, गुंथर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ऑस्टिन थ्योरी और डॉमिनिक मिस्टीरियो को मैच से बाहर का रास्ता दिखाया था। रोड्स इसी के साथ मैच जीतने में सफल हुए थे और वो 30वें नंबर पर एंट्री करके जीतने वाले आखिरी स्टार हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications