Cody Rhodes Defeated Kevin Owens: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की। जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी खतरनाक मैच साबित हुआ और मुकाबले में सभी हदें पार हो गईं। कोडी ने मैच में बवाल मचाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। यही नहीं, रोड्स अंत में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहें।
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद एक-दूसरे पर हमला करके दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर चले गए और केविन ने हथियारों का इस्तेमाल करके कोडी की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, रोड्स ने फाइट बैक किया और वो क्राउड के बीच ओवेंस का मुकाबला करते हुए दिखाई दिए। थोड़ी देर बाद प्राइजफाइटर ने लैडर पर चढ़कर टाइटल निकालना चाहा लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर ने उनकी चाल नाकाम कर दी।
इस मैच के दौरान कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने एक-दूसरे की हालत खराब करने के लिए लैडर का हथियार के रूप में जमकर इस्तेमाल किया। हालांकि, हालत खराब होने के बावजूद कोडी और केविन में से कोई भी हार मानता हुआ नहीं दिखाई दे रहा था। एक वक्त रोड्स और ओवेंस की इतनी बुरी हालत हो गई कि उन दोनों को चेक करने सैमी ज़ेन तक आ गए। इसके बाद भी मुकाबला जारी रहा और अंत में कोडी रोड्स ने रिंगसाइड पर केविन ओवेंस को लैडर पर पावरबॉम्ब हिट कर दिया। इसके बाद कोडी ने रिंग में जाकर लैडर पर चढ़कर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल निकालते हुए मैच जीत लिया।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Royal Rumble विजेता के चैलेंज के लिए रहना चाहिए तैयार
कोडी रोड्स ने भले ही Royal Rumble में केविन ओवेंस को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। हालांकि, कोडी के लिए अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है बल्कि उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती आ सकती है। इस बात की काफी संभावना है कि 2025 Royal Rumble विजेता WrestleMania 41 में रोड्स को टाइटल मैच की चुनौती दे सकता है।