Former AEW Stars Won Championship WWE: WWE ने पिछले कुछ सालों में काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया, जो AEW का हिस्सा बन गए। इसी बीच चुनिंदा AEW रेसलर्स ने भी WWE में कदम रखा और धमाल कर रहे हैं, वहीं कुछ अभी अपनी राह तैयार कर रहे हैं। कई सारे पूर्व ऑल एलीट रेसलिंग स्टार्स ने WWE में डेब्यू के बाद चैंपियनशिप जीती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 पूर्व AEW रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं, जो WWE में आने के बाद चैंपियन बन चुके हैं। 5- पूर्व AEW रेसलर शॉन स्पीयर्स WWE में मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं View this post on Instagram Instagram Postशॉन स्पीयर्स ने WWE में 2013 से लेकर 2019 तक काम किया लेकिन वो उस समय चैंपियन नहीं बन पाए। AEW में स्पीयर्स ने डेब्यू किया लेकिन वहां बुरी तरह फेल हुए। फरवरी 2024 में स्पीयर्स ने WWE में वापसी की। पिछले कुछ समय से वो अपना फैक्शन तैयार करने पर ध्यान दे रहे थे। 4 मार्च 2025 के NXT के एपिसोड में स्पीयर्स ने टोनी डी'एंजेलो को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा किया। 4- पूर्व AEW स्टार जेड कार्गिल ने WWE में विमेंस टैग टीम टाइटल जीता है View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल ने AEW में रहते हुए अपना नाम कमाया और वो काफी समय तक अनडिफिटेड रहीं। AEW से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कार्गिल ने सितंबर 2023 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। कार्गिल ने 2024 के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा WWE डेब्यू किया। इसके बाद से जेड का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वो दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। उन्होंने Bashlash France और Bash in Berlin में बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर यह टाइटल जीते थे। खैर, अभी वो चैंपियन नहीं हैं। 3- WWE में आते ही पूर्व AEW स्टार ईथन पेज चैंपियन बन गए थे View this post on Instagram Instagram Postईथन पेज ने AEW में 2021 से लेकर 2024 तक काम किया। इसी बीच वो उतने ज्यादा सफल साबित नहीं हुए और 28 मई 2024 को NXT में अपीयरेंस देकर पेज ने WWE डेब्यू किया। इसके बाद से ईथन ने जबरदस्त काम किया और वो Heatwave 2024 में बड़ी जीत दर्ज करके NXT चैंपियन बन गए। वो अपने डेब्यू के बाद महज 40 दिन में चैंपियन बन गए। उनका रन अच्छा रहा लेकिन वो NXT के CW पर प्रीमियर एपिसोड में चैंपियनशिप गंवा बैठे। 2- WWE में वापसी के बाद पूर्व AEW रेसलर एंड्राडे ने Speed चैंपियनशिप जीती है View this post on Instagram Instagram Post2024 के मेंस Royal Rumble मैच द्वारा एंड्राडे ने WWE में वापसी की थी। उनका AEW में रन कुछ खास नहीं रहा और इसी के कारण WWE में जब वो आए, तो उन्हें लेकर हाइप थी। एंड्राडे ने खुद को तगड़े रेसलर के रूप में साबित किया है। एंड्राडे ने WWE में आने के बाद से अब तक एक बार Speed चैंपियनशिप जीती है। 14 जून 2024 को एंड्राडे ने रिकोशे को हराकर यह टाइटल जीता था। उनका रन 159 दिन का रहा और वो 20 नवंबर 2024 को ड्रैगन ली के खिलाफ इसे हार गए। एंड्राडे को आगे जाकर बड़ा पुश मिल सकता है।1- पूर्व AEW स्टार कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने 2022 में AEW को अलविदा कहा और वो WrestleMania 38 द्वारा WWE में वापस आ गए। इसके बाद से रोड्स ने टॉप बेबीफेस के रूप में जबरदस्त काम किया। रोड्स का लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना था। WrestleMania XL में आखिर उन्होंने रोमन रेंस की ऐतिहासिक बादशाहत का अंत किया और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। इसके बाद से रोड्स टाइटल होल्ड कर रहे हैं और उनका रन बतौर बेबीफेस अब तक अच्छा रहा है। अब वो WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगे।