Penta WWE Debut: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में चैड गेबल (Chad Gable) एक मैच का हिस्सा होने वाले थे। इस मुकाबले में अमेरिकन मेड मेंबर के सामने AEW छोड़ WWE में डेब्यू वाला स्टार था। उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन के साथ सिंगल्स मैच में धमाल किया और अंत में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया।
पेंटा को लेकर पिछले कुछ समय से अफवाहों का बाजार गर्म था। उनसे जुड़े हुए कई साइन Raw के पिछले कई एपिसोड में चलाए जा रहे थे। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के दौरान बैकस्टेज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से अमेरिकन मेड लीडर चैड गेबल ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह इस हफ्ते सबसे बेस्ट लूचाडोर से लड़ना चाहते हैं। एडम ने उनकी बात को सुनने के बाद कहा कि वह एक कॉल करके आने वाले हैं। हालिया एपिसोड में जब पूर्व अल्फा अकादमी मेंबर मौजूद थे तो उसी समय पेंटा का थीम सॉन्ग बज उठा था। उसको फैंस से बेहद प्यार मिला।
Raw में हुए मैच के दौरान दोनों रेसलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की। हालांकि, अंत में पेंटा ने अपना जलवा दिखाया और फिनिशिंग मूव लगाते हुए गेबल को रिंग में पिन किया। इसी के साथ उन्होंने जीत के साथ WWE करियर की शुरुआत की।
WWE Raw में डेब्यू मैच के बाद हुआ पेंटा का इंटरव्यू
पूर्व AEW स्टार ने मैच के बाद प्रोमो देते हुए हुंकार भरी और कहा कि यह उनके एरा की शुरुआत हो रही है। पेंटा ने चैड गेबल को WWE Raw में हुए डेब्यू मैच में हराने के बाद रिंग में एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने इसके दौरान फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही पूर्व AEW सुपरस्टार ने WWE को अपना नया घर बताया। उनका कहना था कि यह सिर्फ कंपनी या Netflix का नया एरा नहीं है बल्कि यह अब पेंटा का भी नया एरा है। इस भावुक बातचीत के बाद वह अपने परिवार से मिले और खुश नजर आए। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे क्या करते हैं और उनकी पहली दुश्मनी किस स्टार के खिलाफ होती है।