Champions Not Part Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) के लिए कंपनी ने कुछ जबरदस्त मैच ऑफिशियल तौर पर बुक कर दिए हैं। मेन रोस्टर के ज्यादातर चैंपियन इस शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आने वाले हैं। कुछ अपने टाइटल को दांव पर लगाएंगे, तो कुछ WarGames मैच का हिस्सा होंगे। कुछ ऐसे भी चैंपियन हैं, जिन्हें इवेंट में जगह नहीं मिल पाई। इस आर्टिकल में हम 6 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करने वाले हैं, जो WWE Survivor Series 2024 इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
6- WWE Speed चैंपियन ड्रैगन ली Survivor Series 2024 का हिस्सा नहीं होंगे
ड्रैगन ली ने कुछ समय पहले ही Speed चैंपियनशिप जीती है और फैंस को उनसे अच्छे टाइटल रन की उम्मीद है। Speed टाइटल सिर्फ X (पहले ट्विटर) पर आने वाले शो पर ही डिफेंड होता है। ऐसे में ड्रैगन का किसी साप्ताहिक शो या इवेंट में इस चैंपियनशिप को दांव पर लगाने का मतलब नहीं बनता है। हालांकि, वो किसी नॉन टाइटल मैच का हिस्सा हो सकते थे।
LWO और ड्रैगन ली की इस समय अमेरिकन मेड के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली ने हाल ही में Raw में अमेरिकन मेड के खिलाफ टोर्नेडो टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। यह मैच काफी अच्छा था और ऐसा लगा कि WWE इसे Survivor Series जैसे बड़े इवेंट में जगह दे सकता था। इससे दोनों ही फैक्शन की स्टोरी को फायदा मिलता। हालांकि, WWE ने ड्रैगन को इवेंट से दूर रखने का मन बनाया है।
5&4- WWE टैग टीम चैंपियन मोटर सिटी मशीन गन्स अगले PLE में नज़र नहीं आएंगे
मोटर सिटी मशीन गन्स ने डेब्यू के बाद से काफी प्रभावित किया है। वो WWE में अपने तीसरे ही मैच में WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हो गए थे। मोटर सिटी मशीन गन्स की इस समय DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। मोटर सिटी मशीन गन्स को अभी अपने पहले PLE मैच का इंतजार है।
Survivor Series 2024 करीब था और ऐसे में WWE के पास उन्हें इस इवेंट का हिस्सा बनाने का मौका था। वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगा सकते थे। हालांकि, WWE ने अभी इस स्टोरी को खींचने का फैसला किया है। इसी कारण Survivor Series में मोटर सिटी मशीन गन्स नज़र नहीं आएंगे।
3&2- WWE Survivor Series में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना नज़र नहीं आएंगे
कुछ हफ्तों पहले वॉर रेडर्स ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडरशिप मैच जीता था। इसी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को उनके खिलाफ किसी बड़े इवेंट में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक किया जाएगा। Survivor Series WarGames 2024 को अच्छा विकल्प माना जा रहा था लेकिन यहां मुकाबला नहीं हुआ।
Raw के आखिरी एपिसोड में जजमेंट डे मेंबर्स का वॉर रेडर्स से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना हुआ। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन साबित हुआ और ऐसा लगा कि WWE को उन चारों रेसलर्स को Survivor Series में स्पॉट देना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं करते हुए बड़ी गलती की है। अब फिन और जेडी इवेंट मिस करेंगे।
1- कोडी रोड्स WWE Survivor Series का हिस्सा नहीं होंगे
कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं। इन सभी चीजों के बावजूद अमेरिकन नाईटमेयर अगले इवेंट का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। बता दें कि रोड्स की इस समय केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है और वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को Saturday Night's Main Event में दांव पर लगाने वाले हैं।
कोडी रोड्स इसी कारण Survivor Series का हिस्सा नहीं होंगे। वो इसके दो हफ्ते बाद होने वाले Saturday Night's Main Event में जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे। WWE के पास केविन और कोडी के मैच को अगले इवेंट में बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसका कोई क्लियर कारण भी सामने नहीं आ रहा है।