Dragon Lee Wins Speed Championship: WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली (Dragon Lee) ने हाल ही में इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप जीत ली है। एंड्राडे के पास काफी समय से Speed चैंपियनशिप थी और उन्होंने बतौर चैंपियनशिप काफी अच्छा काम किया। हाल ही में उनके टाइटल का अगला चैलेंजर पाने के लिए टूर्नामेंट हुआ था। इसमें ड्रैगन ली की जीत हुई थी और अब वो एंड्राडे की बादशाहत का अंत करने में सफल हुए।
WWE ने थोड़े समय पहले ही अपने आधिकारिक X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें एंड्राडे और ड्रैगन ली के बीच भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला Speed चैंपियनशिप के लिए था। 5 मिनट के इस मैच में दोनों ही रेसलर्स ने बवाल मचाया और लगातार एक-दूसरे के ऊपर तगड़े मूव्स का उपयोग किया। एंड्राडे एक समय पर जीत के करीब आ गए थे लेकिन अंत में काफी बड़ा उलटफेर हुआ।
ड्रैगन ली के ऑपरेशन ड्रैगन को एंड्राडे ने काउंटर किया। वो सुप्लेक्स देने में सफल हुए और जब वो यह मूव दोबारा लगाने गए, तो ड्रैगन ली ने रोलअप किया। इसी के चलते ली की जीत हो गई और वो WWE Speed चैंपियन बनने में सफल हुए। इसी के साथ एंड्राडे के 159 दिनों की बादशाहत खत्म हो गई और मैच के बाद एंड्राडे ने ड्रैगन के प्रति सम्मान दिखाया। यह पल सही मायने में देखने लायक था।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने ड्रैगन ली को जीत की बधाई दी
ट्रिपल एच ने ड्रैगन ली की जीत के बाद खास रूप में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर नए चैंपियन ड्रैगन ली के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने इसी बीच ड्रैगन की टूर्नामेंट में हुई परफॉर्मेंस की तारीफ की और फिर उन्हें चैंपियन बनने की बधाई दी। उन्होंने पोस्ट डालते हुए कैप्शन में लिखा,
"नंबर 1 कंटेंडर्स टूर्नामेंट में उन्होंने (ड्रैगन ली) जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया। अब वो आपके नए Speed चैंपियन हैं। ड्रैगन ली को इस डिजर्विंग जीत के लिए काफी सारी बधाई।"
आप नीचे ट्रिपल एच की पोस्ट देख सकते हैं:
ड्रैगन ली ने ट्रिपल एच की पोस्ट पर दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"इस मौके के लिए धन्यवाद। मैं इस चैंपियनशिप को गर्व के साथ सम्भालूंगा और इसे सम्मान के साथ डिफेंड करूंगा।"
आप नीचे ड्रैगन ली की यह पोस्ट देख सकते हैं: