Roman Reigns: WWE The Bump के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का नाम लेते हुए सभी को चौंका दिया। कोडी रोड्स हाल ही में वापसी करते हुए रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बने और वो रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस (Roman reigns) के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे।
WWE के The Bump शो के दौरान कोडी रोड्स ने 10 साल पहले द शील्ड का सामना करने का जिक्र किया और उन्होंने कहा-
"रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, और डीन एंब्रोज/जॉन मोक्सली के साथ रिंग में होने की यादें आज भी ताजा है। और इसलिए रोड्स और द शील्ड के साथ यादें बनी रही और इसने चीज़ों को जारी रखा।
कोडी रोड्स ने आगे कहा-
"केविन डन शायद एकमात्र इंसान हैं जिनसे मैंने इस बारे में बात की। मैं किसी का जिक्र नहीं करना चाहता क्योंकि मुझे ऐसे ही करने की आदत है, मुझे हमेशा लगा कि मैं (द शील्ड) उनकी बराबरी कर रहा था क्योंकि वो काफी शानदार थे, वो अनडिफिटेड थे। मेरा मतलब है कि उनका जब तक मुझसे और डस्टिन से सामना नहीं हुआ था तब तक उन्हें कोई हरा नहीं पाया था।"
कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस को हराकर स्टोरी समाप्त करना चाहते हैं
कोडी रोड्स हाल ही में लोगन पॉल के Impaulsive पोडकास्ट पर नज़र आए और इस दौरान उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस को हराकर स्टोरी समाप्त करना चाहते हैं। कोडी रोड्स ने कहा-
"मुझे स्टोरी खत्म करनी होगी। जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दूं, 1978 में मेरे पिता WWE टाइटल जीत चुके थे लेकिन उन्होंने यह मैच ओवर द टॉप रोप या DQ के जरिए जीता था। उन्होंने बेल्ट पहन लिया, क्राउड उत्साहित थी, लेकिन उनसे टाइटल वापस ले लिया गया। उन्होंने मैच जीता लेकिन चैंपियन ने टाइटल रख लिया। इसका Raw में जिक्र किया गया, यह असली कहानी है।"
कोडी रोड्स ने आगे कहा-
"मेरे पास वो पिक्चर है और वो मेरा पहला सपना था कि मैं यह उन्हें दूंगा। मेरे पास असली बेल्ट भी है। जब मेरी विंस से पहली मीटिंग हुई तो उन्हें भी मैंने यह दिखाया था। लेकिन वो बेल्ट जितनी स्पेशल है, रोमन के पास अभी वर्ल्ड टाइटल मौजूद है।"
यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराकर अपने पिता का सपना पूरा कर पाएंगे या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।