WWE के लिए पिछले महीनों से मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक और पिछले साल रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमरी के बाद वो WWE से बाहर हुए, जिसके बाद कंपनी की टीवी रेटिंग्स में भारी गिरावट आई है तो दूसरी और कंपनी के कई सितारे कंपनी के इस बुरे वक्त में उसका साथ नहीं दे रहे और WWE छोड़कर विरोधी रैसलिंग कंपनियों में जा रहे हैं या जाने के लिए कंपनी के साथ अपने वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।AEW इस वक्त WWE के लिए काफी मुश्किल पैदा कर रही है। AEW में क्रिस जैरिको, कोडी रोड्स और रोबिंसन पहले ही कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर चुके हैं तो वहीं डीन एम्ब्रोज और टाय डिलिंजर कंपनी से अपनी रिलीज किये जाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में टाय डिलिंजर ने भी अपने रिलीज किये जाने की मांग कंपनी से की है।pic.twitter.com/ksixchnkb9— Ronnie Arneill (@perfec10n) February 20, 2019टाय डिलिंजर के अपने रिलीज किये जाने की मांग के बाद से सभी हैरान हैं और अब इस बात को लेकर AEW में शामिल हो चुके WWE के पूर्व सुपरस्टार रैसलर कोडी रोड्स ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं टाय डिलिंजर के लिए व्यक्त की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है किबहुत साहसिक काम। मैं इस बात का इंतज़ार नहीं कर सकता कि अब आप आगे क्या करते हैं। मैं मेरे सारे पुराने दोस्तों के लिए दुनिया की सारी खुशियों की कामना करता हूँ। डोंट सैटल।Fearless. I can’t wait to see what you do next. I wish you all the happiness in the world old friend.Don’t settle. https://t.co/ZTcZtDiycf— Cody Rhodes (@CodyRhodes) February 20, 2019कोडी रोड्स ने डिलिंजर के इस साहसिक कदम की तारीफ की और उन्हें आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि डिलिंजर कंपनी से रिलीज हो जाने के बाद AEW से ही जुड़ेंगे या फिर किसी अन्य रैसलिंग कंपनी या अन्य बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाएंगे। देखना होगा कि क्या डीन एम्ब्रोज के बाद टाय भी कंपनी को छोड़ते हैं या फिर कोई और प्लान बनाते हैं ।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं