AEW के कोडी रोड्स ने ट्विटर पर एक सवाल-जवाब वाला सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल पूछे। जब एक फैन ने उनसे WWE के बारे में सवाल पूछा तो कोडी ने बहुत रोचक जवाब दिया। उन्होंने खुद के और अपने भाई के WWE में कैरेक्टर के बारे में बात की।कोडी ने उस प्रश्न का जवाब काफी अलग तरीके से दिया। उन्होंने उसके जवाब में WWE की तारीफ की। कोडी रोड्स ने 2016 में WWE को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग की ओर रुख किया।उन्होंने वहां कई सारे प्रमोशन में काम किया और बहुत चैंपियनशिप जीती। 'ऑल इन' के सफल होने के बाद, उन्होंने खुद की एक रैसलिंग कंपनी बनाने का प्लान बनाया। उन्होंने जनवरी में ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) नाम की कंपनी को शुरू किया।ये भी पढ़ें:- US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने अपने भविष्य से जुड़ी बड़ी जानकारी दीकोडी से एक फैन ने ट्विटर पर पूछा कि WWE ने उनका और उनके भाई में से किसका कैरेक्टर ज्यादा बर्बाद कर दिया। इस बारे में उनकी क्या राय है? पूर्व IC चैंपियन ने इस सवाल का बहुत बढ़िया ढंग से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई के विचारों के बारे में नहीं जानते लेकिन WWE ने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा बल्कि उन्हें टीवी पर लाकर खास पहचान दिलवाई। Can’t speak for him, but they didn’t destroy anything of mine. They put me in the spotlight and on tv, learned a massive amount in those 10 years. https://t.co/I79wjXXi6C— Cody Rhodes (@CodyRhodes) June 9, 2019कोडी ने WWE की तारीफ करते हुए बताया कि WWE ने उन्हें टीवी पर लाकर उन्हें फेमस किया। उन्होंने WWE के अपने 10 सालों के करियर में बहुत कुछ सीखा है। कोडी के इस जवाब ने कई सारे फैंस का दिल जीत लिया।AEW का पहला पीपीवी काफी ज्यादा सफल साबित हुआ। इस शो के बाद उन्होंने WWE के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था। उन्होंने कई मौकों पर WWE का मजाक भी बनाया लेकिन अब कोडी ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी सफलता के पीछे WWE की भी प्रशंसा की। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं