WWE Raw में Brock Lesnar द्वारा पूर्व चैंपियन पर किए गए जानलेवा हमले के बाद क्या हुआ? फैंस हुए दिग्गज की दिलेरी के कायल

cody rhodes after raw goes off air
Raw के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

Raw: WWE Raw के मेन इवेंट के लिए धमाकेदार टैग टीम मैच बुक किया गया था, जिसमें एक तरफ रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) रहे, वहीं दूसरे ओर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रहे। इस मैच के शुरू होने से पहले ही लैसनर ने रोड्स पर अटैक कर सबको चौंका दिया था और शो का अंत होने तक उनकी पीट-पीटकर बहुत बुरी हालत कर दी थी।

रोड्स काफी बुरी हालत में नज़र आ रहे थे, लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि Raw के ऑफ-एयर होने के बाद द अमेरिकन नाइटमेयर ने स्ट्रेचर पर लेटकर बाहर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि रोड्स स्टेज पर गिर पड़े थे, लेकिन तुरंत दोबारा खड़े होकर बैकस्टेज वापस लौटे।

Here’s what happened when #RAWAfterMania went off the air. Cody refused to do a stretcher job and walked to the back as best he could. https://t.co/WyddF0PFwl

चूंकि रेड ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स की रीमैच की चुनौती को अस्वीकार कर दिया था, इसलिए संभव ही उनकी वन-ऑन-वन फिउड फिलहाल के लिए समाप्त हो गई है। वहीं लैसनर के हाथों पिटने के बावजूद रोड्स का अपने पैरों पर चलकर बैकस्टेज जाना भी उन्हें बड़े बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित कर रहा था।

WWE Raw में ब्रॉक लैसनर के कोडी रोड्स पर अटैक ने सबको चौंकाया

Brock Lesnar brought the pain to Cody Rhodes to end #RawAfterMania 😧 https://t.co/GJc6dvho1A

Raw की शुरुआत में जब रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ कोडी रोड्स का साथ देने के लिए ब्रॉक लैसनर बाहर आए तो फैंस बहुत खुश दिखाई दिए। मगर मेन इवेंट में जब द बीस्ट ने रोड्स पर खतरनाक तरीके से अटैक किया तो WWE यूनिवर्स चौंक उठा था। ये भी देखने योग्य बात रही कि लैसनर, रोड्स का बहुत बुरा हाल कर देना चाहते थे।

अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WWE में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स फिउड धमाल मचाने वाली है और संभव है कि बहुत जल्द उनके बीच जबरदस्त मुकाबले का ऐलान किया जा सकता है। वहीं रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर हो गए हैं। इसलिए अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस का अगला चैलेंजर कौन होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment