Cody Rhodes: इस साल जून में WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को इंजरी आ गई थी। इसके बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। उनकी वापसी को लेकर अब लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगले साल मेंस रंबल मैच में उनकी वापसी हो सकती है। खैर मौजूदा रिपोर्ट में उनकी अगली राइवलरी को लेकर बड़ी बात सामने आई है।WWE WrestleMania 38 में इस साल कोडी रोड्स ने WWE रिंग में धमाकेदार वापसी की थी। बहुत ही जबरदस्त अंदाज में उनकी वापसी कराई गई थी। उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। कोडी ने शानदार मुकाबले में जीत हासिल की थी। इसके बाद भी उनकी राइवलरी सैथ के साथ जारी रही थी। WWE Hell in a Cell में दोनों सुपरस्टार्स के बीच अंतिम बार मैच हुआ था। इंजरी के बाद भी कोडी ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फैंस ने उनके लिए जमकर तालियां बजाई थी। WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईअब इंजरी से वो रिकवर हो रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका रिकवरी टाइम अब खत्म हो गया है। Xero News की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार वापसी के बाद भी सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जारी रहेगी। रॉलिंस के पास इस समय यूएस चैंपियनशिप हैं। उनका ये चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा। कोडी वापसी के बाद उन्हें चुनौती देंगे तो फिर दोनों के बीच इस टाइटल के लिए मुकाबला हो सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो WrestleMania 39 में धमाकेदार मैच भी तय किया जा सकता है।Xero News@NewsXeroRollins vs Rhodes is 100% still the plan for when Rhodes returns from Injury.46935Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस अपनी यूएस चैंपियनशिप को ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उम्मीद के मुताबिक वो अपनी चैंपियनशिप को यहां पर रिटेन कर लेंगे। इसके बाद देखना होगा कि उनकी राइवलरी किसके साथ रहेगी। क्या पता कोडी रोड्स की वापसी Survivor Series WarGames में हो जाए? WWE में कुछ भी हो सकता है। अब देखना होगा कि कोडी की वापसी को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आएगा।ChanMan@ChandranTheManIf Cody Rhodes and the Rock were the last 2 people in the Royal Rumble, who's getting the biggest cheers?39813WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।