Chelsea Green: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हाल ही में मौजूदा WWE स्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) और उनके पति मैट कार्डोना उर्फ ज़ैक रायडर (Matt Cardona aka Zack Ryder) के साथ देखा गया।
कार्डोना एक पूर्व WWE स्टार हैं और वास्तविक जीवन में रोड्स के अच्छे दोस्त हैं। वह पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी हैं और वर्तमान में इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे हैं। इस तिकड़ी के साथ कोडी की पत्नी, ब्रांडी रोड्स और प्रसिद्ध अभिनेता नील पैट्रिक हैरिस भी थीं। कार्डोना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में हैरिस द अमेरिकन नाइटमेयर के बगल में बैठी थीं।
मैट कार्डोना की पत्नी चेल्सी ग्रीन इस समय WWE रिंग में अच्छा काम कर रही हैं। हालांकि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में उन्हें झटका लगा था। चेल्सी ग्रीन ने सिंगल्स मैच में राकेल रॉड्रिगेज का सामना किया। राकेल ने ग्रीन को 100 सेकेंड में हरा दिया। उनकी इस हार पर कार्डोना ने भी निराशा व्यक्त की थी। फैंस भी उनकी हार से खुश नहीं थे।
वैसे मैट कार्डोना कई बार WWE में अपनी वापसी की इच्छा जता चुके हैं। कुछ समय पहले Busted Open को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात की थी। उन्होंने कहा था,
"मैं इंडी गॉड हूँ। मेरा सपना एक छोटे से घड़े में बड़ी मछली बनना नहीं था। मेरा सपना एक प्रो रेसलर बनने का नहीं, बल्कि WWE सुपरस्टार बनने का था। इसी वजह से मैं यही कहना चाहता हूँ कि मेरा फोन काम कर रहा है। मेरा 203 वाला नंबर काम कर रहा है। मैं (WWE का) कॉल जरूर उठाऊंगा और बात भी करना पसंद करूंगा। हालांकि, हमने तीन शर्तों के बारे में बात की है। देखते हैं कि क्या होगा। जस्टिन बीबर की बात बोलना चाहूंगा कि कभी 'नहीं' नहीं बोलना चाहिए।"
क्या WWE में रोमन रेंस की बादशाहत को कोडी रोड्स खत्म करेंगे?
कोडी रोड्स भी पिछले एक साल से कंपनी में जबरदस्त काम कर रहे हैं। पिछले साल WrestleMania में उन्होंने कंपनी में दोबारा वापसी की थी। रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 1100 दिन होने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोडी ही अंत में उनके टाइटल रन का अंत करेंगे।