WWE Raw में अपनी पत्नी और मौजूदा चैंपियन को 100 सेकेंड में मिली हार पर पूर्व Superstar ने जताई निराशा, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

Pankaj
WWE Raw में मौजूदा चैंपियन को लगा झटका
WWE Raw में मौजूदा चैंपियन को लगा झटका

Chelsea Green: पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना उर्फ ज़ैक रायडर (Matt Cardona aka Zack Ryder) ने रॉ (Raw) में चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) की शर्मनाक हार पर प्रतिक्रिया दी है।

Ad

Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में चेल्सी ग्रीन ने सिंगल्स मैच में राकेल रॉड्रिगेज का सामना किया। राकेल ने ग्रीन को 100 सेकेंड में हरा दिया। यह देखकर सभी चौंक गए थे। WWE ने कुछ ही समय बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुकाबले की एक क्लिप साझा की, जिसमें पूछा गया कि क्या चेल्सी ग्रीन आ रही है। कई प्रशंसक मौजूदा चैंपियन की इस शर्मनाक हार से नाखुश थे।

ग्रीन के पति और पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वो ग्रीन की इस हार से नाखुश लग रहे थे।

Ad

लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद, कार्डोना और चेल्सी ग्रीन ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। फैंस जानते हैं कि कोडी और ब्रांडी रोड्स ही थे जो कार्डोना और चेल्सी को साथ लाए थे।

पूर्व WWE सुपरस्टार Matt Cardona ने कही थी बड़ी बात

खैर कुछ हफ्ते पहले कार्डोना Raw के दौरान बैकस्टेज में उपस्थित हुए थे। वो अपनी पत्नी का सपोर्ट करने के लिए वहां पर थे। Busted Open को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात की थी। साथ ही साथ WWE में दोबारा वापसी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

"मैं इंडी गॉड हूँ और डेथमैच का राजा भी हूँ। अगर मैं (WWE में जाने के लिए) मना करता हूँ, तो इसका अर्थ है कि मैं झूठ बोल रहा हूँ। मैं उनके (चेल्सी ग्रीन) लिए वहां गया था, मेरे लिए नहीं। मैं बैकस्टेज नहीं जाना चाहता था क्योंकि मैं उन्हें (WWE) ऐसा महसूस नहीं होने देना चाहता था कि मैं नौकरी के लिए भीख मांग रहा हूँ। आप मेरी बात को समझ पा रहे हैं? मुझे उन्हें (चेल्सी ग्रीन) टाइटल्स जीतते हुए देखकर बहुत गर्व हुआ। हालांकि, मैं एक सोल्ड आउट एरीना में काम करना पसंद करूंगा। यह चीज़ शानदार रहेगी।"
"मैं इंडी गॉड हूँ। मेरा सपना एक छोटे से घड़े में बड़ी मछली बनना नहीं था। मेरा सपना एक प्रो रेसलर बनने का नहीं, बल्कि WWE सुपरस्टार बनने का था। इसी वजह से मैं यही कहना चाहता हूँ कि मेरा फोन काम कर रहा है। मेरा 203 वाला नंबर काम कर रहा है। मैं (WWE का) कॉल जरूर उठाऊंगा और बात भी करना पसंद करूंगा। हालांकि, हमने तीन शर्तों के बारे में बात की है। देखते हैं कि क्या होगा। जस्टिन बीबर की बात बोलना चाहूंगा कि कभी 'नहीं' नहीं बोलना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications