हाल ही में यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) कंपनी जल्द ही टीएनटी चैनल पर अक्टूबर महीने से आने वाले अपने नए शो के नाम की घोषणा कर सकती है। इस बारे में कोडी रोड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ जानकारी शेयर की है।
कोडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 2 अक्टूबर से आने AEW शो का नाम ''डायनामाइट'' होगा। वर्तमान समय में WWE सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है लेकिन इस साल शुरू हुई AEW रेसलिंग कंपनी विंस मैकमैहन की कंपनी को कड़ी टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
इस टीवी शो का यह नाम बहुत ही अच्छा और दिलचस्प है क्योंकि यह नाम प्रो रेसलिंग कंपनी WCW से जुड़े शो ''मंडे नाइट्रो'' की याद दिलाता है। रेसलिंग से जुड़े हुए न्यूज़ रिपोर्टर के अनुसार "AEW रेसलिंग कंपनी फैंस को 20 वर्षों में पहली बार रेसलिंग का नया अनुभव दे रहा है।"
हाल ही में WWE ने भी यह घोषणा की है कि NXT टीवी शो यूएसए केबल नेटवर्क पर प्रसारित होगा। बहुत से रेसलिंग फैंस का यह मानना है कि NXT टीवी शो विंस मैकमैहन की कंपनी के लाइव टीवी शो रॉ और स्मैकडाउन से बहुत अच्छा है क्योंकि इस शो में अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छे मैच देखने को मिलते है।
यह बात WWE भी अच्छे से जानती है और वह AEW के नए टीवी शो डायनामाइट को टक्कर देने के लिए इस शो को लाइव ला रही है ताकि फैंस की उनके शो में दिलचस्पी कम न हो।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं