Cody Rhodes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से WWE में वापसी करने और तीसरे मैच के लिए उनकी चुनौती स्वीकार करने का आग्रह किया।
WrestleMania 39 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के साथ तय किया गया था। मैच शुरू होने से पहले कोडी के ऊपर लैसनर ने खतरनाक अटैक कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच पहला मैच Backlash में हुआ था। वहां पर कोडी ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला Night of Champions 2023 में हुआ था। वहां पर लैसनर ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से WWE टीवी पर लैसनर नज़र नहीं आए।
BT Sport को हाल ही में कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया। लैसनर की वापसी और तीसरे मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा,
मुझे बहुत अच्छा लगेगा, बिल्कुल अच्छा लगेगा, अगर ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि वो वापस आएंगे। उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ब्रॉक मुझसे डरते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वो किसी से डरते हैं, वो ब्रॉक लैसनर हैं। लेकिन वो शायद वापस नहीं आना चाहते। उन्होंने Night of Champions में मुझे हराया। बहुत सारे लोग बिना सोचे-समझे और मौज-मस्ती के लिए बाहर जाना पसंद करेंगे। हो सकता है कि ये ब्रॉक के लिए हो, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर वो वापस आ जाएं क्योंकि मेरे लिए।
WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी?
SummerSlam 2023 में दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। लैसनर बहुत जल्द WWE टीवी पर वापसी कर सकते हैं। WWE Money in the Bank 2023 में कोडी का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ था। वहां पर कोडी ने जीत हासिल की थी। वैसे कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी ने लैसनर और कोडी के बीच तीसरे मुकाबले का प्लान बना लिया है और इस बार मुकाबले में शर्त भी होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।