WWE में 458 दिन से चैंपियन बने रहने वाले रेसलर के टाइटल पर मंडराया खतरा, दिग्गज ने 37 साल के इस Star को लेकर किया दावा

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Gunther: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में अपने विचार साझा किए कि WWE में गुंथर (Gunther) के ऐतिहासिक टाइटल रन को किसे खत्म करना चाहिए। अमेरिकन नाइटमेयर ने अंततः इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए 37 साल के चैड गेबल (Chad Gable) का समर्थन किया।

पिछले कुछ हफ्तों में चैड गेबल वास्तव में एक सिंगल्स रेसलर के रूप में सामने आए हैं। ओलंपियन ने कई मौकों पर रिंग जनरल को उसकी सीमा तक पहुंचाया है और यहां तक कि उन्हें काउंटआउट के जरिए हराया भी है। हालांकि चैड गेबल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं जमा पाए।

Dale Earnhardt Jr. on the Dale Jr. Download के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, कोडी रोड्स ने चैड गेबल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह चाहते हैं कि गेबल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीते।

फैमिली को शो में लाना, यह उतना ही वास्तविक है। चैड ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि गेबल को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मिल जाएगी। उनके पास मौका था, मुझे आशा है कि वह इसे पा लेंगे। अद्भुत। सच्चे एथलीट, असली ओलंपियन, शानदार। यह बताना मुश्किल है कि हम क्या करते हैं, क्या वास्तविक है और क्या नहीं। जब यह बीच में होता है, तो यह बहुत प्यारा और बहुत अच्छा होता है। यह उतना ही वास्तविक होता है जितना यह हो जाता है। उनकी बेटी, वह देखना चाहती है, और उस पल का आनंद लेना चाहती है। मुझे बुरा लग रहा है। वह एक अद्भुत एथलीट हैं।

WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट

Raw में इस हफ्ते आईसी चैंपियन गुंथर का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने चैंपियन के रूप में इतिहास रचने की बात कही। आपको बता दें उन्हें चैंपियन के रूप में 458 दिन हो गए। बहुत जल्द गेबल ने आकर गुंथर को बधाई दी और पिछले हफ्ते अपनी बेटी के रोने का जिक्र करते हुए कहा कि वो गुंथर को आईसी टाइटल के लिए हराकर अपनी बेटी के चेहरे पर खुशी वापस लाएंगे।

गुंथर ने इसके बाद गेबल का मजाक बनाया। बाद में इम्पीरियम ने गेबल के ऊपर हमला किया। ओटिस और टॉमैसो चैम्पा ने आकर गेबल की मदद की। शो के दौरान टॉमैसो चैम्पा & अल्फा अकादमी का मुकाबला इम्पीरियम के साथ हुआ। मैच भी तगड़ा रहा। टॉमैसो चैम्पा और अल्फा अकादमी ने जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now