Cody Rhodes Big Announcement: WWE फैंस अभी तक Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) के हील टर्न से उबर नहीं पाए हैं। इस इवेंट में सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धोखा देने के बाद बुरी तरह पिटाई करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इस दौरान कोडी लहूलुहान हो गए थे और अब फैंस रोड्स की इस बारे में प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं। अब इस चीज का ऐलान हो चुका है कि WWE चैंपियन कब उन्हें जॉन सीना द्वारा मिले धोखे को लेकर चुप्पी तोड़ने वाले हैं। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कमेंटेटर माइकल कोल ने इससे जुड़ी बहुत बड़ी घोषणा हुई।
कोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2025 में द रॉक को अपनी आत्मा देने से इंकार करने के बाद उन्हें भला-बुरा कहा था। इसके बाद ही द रॉक ने जॉन सीना को कोडी पर अटैक करने का इशारा किया था। माइकल कोल ने रेड ब्रांड में ऐलान किया कि रोड्स इस हफ्ते SmackDown में आकर उनपर सीना द्वारा हुए खतरनाक हमले के बारे में चुप्पी तोड़ने वाले हैं। संभव है कि अमेरिकन नाईटमेयर इस दौरान काफी गुस्से में दिखाई दे सकते हैं और वो प्रोमो देते हुए सीनेशन लीडर पर जमकर निशाना साध सकते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स के इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना या द रॉक का दखल देखने को मिलता है या नहीं।
कोडी रोड्स के सामने WWE WrestleMania 41 में होगी बहुत बड़ी चुनौती
2025 Elimination Chamber विजेता को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। जॉन सीना इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे और अब वो WrestleMania 41 में कोडी से टाइटल मैच में भिड़ेंगे। देखा जाए तो सीना ना केवल हील टर्न ले चुके हैं बल्कि उन्होंने द रॉक से भी हाथ मिला लिया है। यही कारण है कि कहना गलत नहीं होगा कि इस साल WrestleMania में रोड्स के सामने बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। देखा जाए तो रॉक इस मुकाबले में अमेरिकन नाईटमेयर को टाइटल हराने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।