Reasons John Cena Turned Heel: WWE Elimination Chamber 2025 के अंत में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जॉन सीना (John Cena) के 2025 Elimination Chamber विजेता बनने के बाद पहले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और उसके बाद द रॉक भी रिंग में आ गए। इस दौरान कोडी ने रॉक का ऑफर ठुकरा दिया। वहीं, सीना ने फाइनल बॉस के इशारे पर रोड्स पर खतरनाक हमला करके हील टर्न ले लिया। इस हमले में अमेरिकन नाईटमेयर की हालत काफी खराब हो गई। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Elimination Chamber विजेता जॉन सीना ने WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न ले लिया।4- 2025 Elimination Chamber विजेता जॉन सीना का WWE में बेबीफेस कैरेक्टर फीका पड़ने लगा था View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना को WWE इतिहास के महानतम बेबीफेस स्टार्स में से एक माना जाता है। हालांकि, सीना को पिछले कई सालों से काफी खराब बुकिंग दी जा रही थी और इस वजह से उनका बेबीफेस कैरेक्टर फीका पड़ने लगा था। इसके बावजूद फैंस ने जॉन को जबरदस्त सपोर्ट देना जारी रखा था। संभव है कि दिग्गज फेस के रूप में मिल रही लगातार असफलता से तंग आ गए हों। यही कारण है कि जॉन सीना ने Elimination Chamber विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न ले लिया।3- कोडी रोड्स को WWE में और भी बड़ा बेबीफेस स्टार बनाने के लिए जॉन सीना का हील टर्न कराया गया है? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद से ही बड़े बेबीफेस स्टार बन चुके हैं। यही नहीं, कोडी काफी लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी शायद इससे संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने जॉन सीना जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार को कोडी के खिलाफ हील टर्न करा दिया है। देखा जाए तो सीना को Elimination Chamber विजेता बनने की वजह से WrestleMania 41 में रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान सीनेशन लीडर-द रॉक की मदद से कोडी रोड्स को और भी बड़ा बेबीफेस स्टार बनाने की कोशिश कर सकती है।2- Elimination Chamber विजेता जॉन सीना का टॉप हील बने बिना WWE से रिटायर हो जाना सही नहीं रहताजॉन सीना WWE में अपने करियर की शुरूआत में हील के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, सीना के टॉप बेबीफेस बनने के बाद उन्हें कंपनी का फेस बना दिया गया। इसके बाद दोबारा जॉन को हील बनने का मौका नहीं दिया गया। हालांकि, सीनेशन लीडर का टॉप हील स्टार बने बिना रिटायर हो जाना बिल्कुल सही नहीं होता। बता दें, कई फैंस भी जॉन सीना को हील के रूप में काम करते हुए देखना चाहते थे। यह चीज जॉन के Elimination Chamber में चौंकाने वाला हील टर्न लेने के पीछे बड़ी वजह हो सकती है।1- जॉन सीना को द रॉक के साथ आने की वजह से WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में आसानी हो जाएगी View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना WWE में किसी भी हाल में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। जब सैथ रॉलिंस ने Elimination Chamber में सीएम पंक पर अटैक किया तो सीना ने बिना देर किए हुए पंक को सबमिशन में जकड़कर मैच जीत लिया। जॉन यह कदम उठाने की वजह से हील जैसे लगे थे। सीनेशन लीडर को यह बात अच्छे से पता है कि उनके लिए WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीतना आसान नहीं होता। शायद यही कारण है जॉन सीना, कोडी पर अटैक करके द रॉक के साथ आते हुए विलन बन गए। रॉक के साथ आने की वजह से सीना के लिए काम आसान हो चुका है और वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर फाइनल बॉस की मदद से 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकते हैं।