WWE में Cody Rhodes की वापसी पर बड़ी खबर, क्या Backlash 2025 में दिखेगा जलवा?

Ujjaval
कोडी रोड्स WrestleMania 41 में हार के बाद (Photo: WWE.com)
कोडी रोड्स WrestleMania 41 में हार के बाद (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Return Update: WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद से ही अमेरिकन नाईटमेयर एक्शन से दूर हैं और फैंस उन्हें मिस करने लगे हैं। अब हाल ही में रोड्स की वापसी से जुड़ा शानदार अपडेट सामने आया है।

Ad

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों बाद सेंट लुइस, मिसौरी में होने वाले Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोड्स नज़र आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह चीज पूरी तरह से तय नहीं है लेकिन क्रिएटिव टीम ने यह आईडिया सामने रखा है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा,

"हमें कोडी रोड्स की WWE स्टोरीलाइन में वापसी को लेकर सवाल किया गया है। रोड्स का सेंट लुइस में होने वाले Backlash 2025 में नज़र आने का सबसे ज्यादा सेंस बनेगा। इस चीज को लेकर एक विचार सामने रखा गया है लेकिन हमें यह नहीं पता है कि चीजें 100% इसी दिशा में जाएंगी, या नहीं।
Ad

WWE Backlash 2025 में आकर कोडी रोड्स क्या कर सकते हैं?

Backlash 2025 के मेन इवेंट में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होने वाला है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। फैंस इवेंट के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। कोडी रोड्स का इन दोनों ही स्टार्स के साथ इतिहास रहा है। रैंडी ऑर्टन, रोड्स के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं।

दूसरी ओर, जॉन सीना ने रोड्स की बादशाहत का अंत करके चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। कोडी रोड्स Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच के दौरान नज़र आ सकते हैं। वो रैंडी ऑर्टन की मदद कर सकते हैं और जॉन सीना पर हमला करके WrestleMania 41 में मिली हार का बदला ले सकते हैं। रोड्स चाहे, तो मैच के बाद भी आ सकते हैं।

अमेरिकन नाईटमेयर भले ही चैंपियनशिप हार गए हैं लेकिन उन्हें रीमैच चाहिए होगा। इसी वजह से वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच के समापन के बाद विजेता को आकर कंफ्रंट कर सकते हैं और मैच लड़ने के संकेत दे सकते हैं। Backlash 2025 के बाद Saturday Night's Main Event है। रोड्स वापसी करके उस शो के लिए मैच ऑफिशियल करा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications