WWE WrestleMania 41 में John Cena ने रचा इतिहास, चीटिंग से जीती 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप, फेमस स्टार की बादशाहत का हुआ अंत

Ujjaval
जॉन सीना चैंपियनशिप होल्ड करते हुए (Photo: WWE.com)
जॉन सीना चैंपियनशिप होल्ड करते हुए (Photo: WWE.com)

John Cena Wins 17th World Title: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने इतिहास रच दिया। नाईट 2 के मेन इवेंट में सीना ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना किया और बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ वो अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो गए। यह जॉन के करियर की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जीत में से एक मानी जा सकती है।

Ad

WrestleMania की नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। फैंस काफी समय से इस मुकाबले को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। जॉन और रोड्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अच्छे मूव्स और फिनिशर का उपयोग किया। जॉन ने कई अलग-अलग मौकों पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया लेकिन रोड्स इसपर हार मानने को तैयार नहीं थे।

Ad

प्रसिद्ध अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट ने भी मैच में दखल दिया लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें संभाला। उन्होंने स्कॉट को क्रॉस रोड्स दे दिया। सीना के खिलाफ अमेरिकन नाईटमेयर का मुकाबला जारी रहा और रेफरी अंतिम मोमेंट्स में धराशाई थे। इसी का फायदा जॉन ने उठाया और चैंपियनशिप से हमला करने का प्रयास किया। रोड्स ने उन्हें रोका और लगा कि जॉन डर गए हैं। अगले ही पल सीना ने कोडी पर लो ब्लो लगाया और फिर चैंपियनशिप से अटैक कर दिया।

जॉन सीना ने रेफरी को रिंग में बुलाया और फिर कोडी को पिन किया। इसी के साथ जॉन को चीटिंग से बड़ी जीत मिली और वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। वो रिक फ्लेयर से आगे निकल गए और 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया। जॉन के अपने आखिरी WrestleMania में चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया।

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने ट्रैविस स्कॉट के साथ जीत को किया सेलिब्रेट

ट्रैविस स्कॉट ने जॉन सीना की जीत में अहम किरदार निभाया था। जॉन सीना ने जीत के बाद ट्रैविस को रिंग में बुलाया और उनके साथ खास पल शेयर किया। दोनों ने एक-दूसरे के हाथ उठाए। Elimination Chamber 2025 में भी दोनों साथ दिखाई दे थे और उन्होंने WrestleMania 41 का अंत भी साथ किया। द रॉक के शो में आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। देखना होगा कि जॉन का रन बतौर चैंपियन कैसा साबित होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications