इस समय रॉ और स्मैकडाउन में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त हलचल चल रही हैं। इस हफ्ते रॉ में दो क्वॉर्टरफाइनल मैच हुए। पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच में बैरन कॉर्बिन ने सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन सेमीफाइनल में अब बैरन कॉर्बिन के प्रतिद्वंदी रिकोशे और समोआ जो हैं। दरअसल रॉ में दूसरा क्वॉर्टरफाइनल मैच रिकोशे और समोआ जो के बीच हुआ। ये मैच काफी शानदार था। फैंस ये सोच रहे थे कि रिकोशे पर मैकइंटायर हमला करने आएंगे। लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। ये मैच काफी लंबा चला। दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों सुपरस्टार्स अंत में टॉप रोप से बैक की तरफ से रिंग में गिर गए थे। तो दोनों ने एक दूसरे को पिन कर दिया। रैफरी ने काउंट कर दिया लेकिन ये समझ नहीं आया कि जीत किसकी हुई। दोनों के कंधे साथ में नीचे मैट पर लगे हुए थे। रैफरी ने काउंट तो कर दिया लेकिन मैच का निर्णय नहीं निकल पाया। ये भी पढ़े: WWE में बिग कैस और एंजो की वापसी को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आईबैकस्टेज में इसके बाद जॉन कोन ने इस बात का एलान कर दिया की दोनों सुपरस्टार्स अगले राउंड के लिए क्वालिफाई हो गए है। और सेमीफाइनल में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। बैरन कॉर्बिन, रिकोशे और समोआ जो के बीच अब अगले हफ्ते शानदार मैच होगा। YOU HEARD RIGHT.BOTH @KingRicochet and @SamoaJoe will advance to join @BaronCorbinWWE in a #TripleThreat Match in the #KingOfTheRing SEMIFINALS! #RAW pic.twitter.com/4HL8YPZ0Ke— WWE (@WWE) September 3, 2019NEXT WEEK: The SEMIFINALS of the #KingOfTheRing tournament will be a #TripleThreat Match between @KingRicochet, @SamoaJoe, and @BaronCorbinWWE! #RAW pic.twitter.com/8cIbW7QKID— WWE (@WWE) September 3, 2019पहले राउंड में समोआ जो ने सिजेरो को हराया था। रिकोशे ने मैकइंटायर को मात दी थी। इसके बाद क्वॉर्टर फाइनल में रिकोशे और समोआ जो का मुकाबला हुआ था। उधर बैरन कॉर्बिन ने सेड्रिक और द मिज को हराया है। वो अब सेमीइनल में रिकोशे और समोआ जो का मुकाबला करेंगे। स्मैकडाउन में भी इसको लेकर जद्दोजहद जारी है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इस टूर्नामेंट का फाइनल होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं