WWE दिग्गज The Rock को लेकर दिया गया चौंकाने वाला बयान, जानकर आपको भी होगी हैरानी

WWE दिग्गज द रॉक इस समय TKO के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में हैं
WWE दिग्गज द रॉक इस समय TKO के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में हैं

The Rock: हाल में ही रिपोर्ट्स में बताया था द रॉक (The Rock) की ग्रांडमदर लिया मैविया (Lia Maivia) को WWE हॉल ऑफ फेमर में जगह मिल सकती है। इसको लेकर पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने चौंंकाने वाला बयान दिया है।

Ad

हाल ही में FightFul Select ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि इस साल लिया मैविया को हॉल ऑफ फेमर में जगह दी जा सकती है। हाल ही में Drive Thru में पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट ने इसको लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रमोशन कभी बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा है, लेकिन द रॉक के TKO बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह मिलने के बाद सब कुछ बदल गया है। उन्होंने अपनी बेटी ईवा को NXT जनरल मैनेजर बना दिया है और लिया मैविया को हॉल ऑफ फेम में जगह मिल रही है। उन्होंने कहा,

"लिया मैविया ने अपने पति के निधन के बाद इस प्रमोशन को चलाया था। मैं उनसे कभी नहीं मिला हूं, इस वजह से मैं उन्हें बदनाम नहीं करूंगा, लेकिन उनका हॉल ऑफ फेम में होना थोड़ा संदिग्ध लगता है। द रॉक को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह मिलती है। इसके बाद उनकी बेटी को NXT का जनरल मैनेजर बना दिया जाता है। उनकी दादी को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की बात हो रही है, उस काम के लिए जो उन्हें विरासत में मिला था। ये सब देखना थोड़ा सा संदिग्ध लगता है।

youtube-cover
Ad

WWE ने अभी तक कई बड़े नामों को Hall of Fame क्लास ऑफ 2024 में शामिल किया है

इस साल के WWE हॉल ऑफ फेम में कंपनी ने कई बड़े नाम शामिल किये हैं। इस बार पॉल हेमन, बुल नकानो, यूएस एक्सप्रेस (माइक रोटुंडा और बैरी विंडहैम), मोहम्मद अली और थंडरबोल्ट पैटरसन को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। अभी तक इस बात का आधिरकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है कि द रॉक की ग्रैंडमदर को सबसे बड़ा सम्मान दिया जाएग या नहीं। आने वाले समय में जरूर स्थिति साफ हो सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications