WWE ने 82 साल के दिग्गज को लेकर किया अहम ऐलान, कंपनी में एक भी मैच नहीं लड़ने वाले रेसलर को WrestleMania वीकेंड पर मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान

WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे रेसलिंग दिग्गज
WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे रेसलिंग दिग्गज

Thunderbolt Patterson: WWE ने 2024 में हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) के लिए अगले नाम की घोषणा कर दी है। इस साल की लिस्ट में अगला नाम है थंडरबोल्ट पैटरसन (Thunderbolt Patterson) जिन्हें उनके रेसलिंग करियर के लिए जाना जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि वह कभी WWE रिंग का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें WrestleMania वीकेंड पर बहुत बड़ा सम्मान मिलने वाला है।

WWE ने हाल ही में 82 साल के दिग्गज को Hall of Fame से जुड़ी हुई घोषणा को सोशल मीडिया पर करते हुए कहा

"ब्रेकिंग: Andscape द्वारा जैसे पहले रिपोर्ट किया गया था, थंडरबोल्ट पैटरसन को 2024 के Hall of Fame में इंडक्ट किया जाएगा।"

आप उससे जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

थंडरबोल्ट पैटरसन ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत अक्टूबर 1964 में की थी और इसमें उनका मुकाबला डॉन सोटो के खिलाफ हुआ था। रेसलिंग में तीन दशक का समय बिताने के बाद 1994 में उन्होंने रिंग को अलविदा कह दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार स्वीट डैडी ब्राउन के रूप में रेसलिंग की थी जिसमें उन्हें जीत मिली थी। वह अपने करियर में वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएट्स टैग टीम चैंपियनशिप, NWA ब्रास नकल्स चैंपियनशिप समेत कई चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं।

WWE इससे पहले पॉल हेमन, बुल नकानो, यूएस एक्सप्रेस, और मोहम्मद अली को इसका हिस्सा बनाए जाने की घोषणा कर चुका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आगे अब किसे हॉल ऑफ में शामिल करती है।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने थंडरबोल्ट के हॉल ऑफ फेम से जुड़ी घोषणा पर अपने विचार रखे हैं

ट्रिपल एच ने थंडरबोल्ट पैटरसन के Hall of Fame में शामिल किए जाने के ऐलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने थंडरबोल्ट पैटरसन के इनफ्लूएंस को लेकर भी बात रखी और उन्हें इसके लिए बधाई दी। इसके बारे में सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ट्रिपल एच ने कहा

"वह रिंग में चैंपियन थे और रिंग के बाहर अपने दोस्तों की सेहत को चैंपियन बनाए रखने का प्रयास करते थे। थंडरबोल्ट पैटरसन का इनफ्लूएंस आज भी महसूस किया जा सकता है और उन्हें वह सम्मान प्राप्त होगा जिसके वह हकदार हैं जब थंडरबोल्ट पैटरसन को WWE Hall of Fame 2024 के क्लास का हिस्सा बनाया जाएगा।"
Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now