पिछले कुछ हफ़्तों से बॉबी लैश्ले, लाना और रुसेव WWE की सबसे विवादित स्टोरीलाइन में से एक का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले हफ्ते रॉ में इस स्टोरीलाइन में एक और नया मोड़ सामने आया, जब लाना ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और यह बच्चा रुसेव का है। लेकिन इसके बावजूद वह बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर रुसेव को धोखा दे रही हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि लाना झूठ बोल रही थीं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 15 नवंबर, 2019
इतना सब होने के बाद भी WWE रुसेव और लैश्ले दोनों के बीच मुकाबला कराने में देरी कर रही है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि कुछ हफ्ते पहले लैश्ले को मासपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण यह मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में भी देखने को नहीं मिलेगा।
द रेसलिंग ऑब्ज़र्वर की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाइवर सीरीज के लिए बहुत से मुकाबले बुक हो चुके हैं तो शायद अगले पीपीवी में रुसेव बनाम बॉबी के मुकाबले की जगह ना बने।
सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ, स्मैकडाउन और NXT के सुपरस्टार्स बीच मैच होंगे। अब यह कहा जा सकता है कि बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच की दुश्मनी अगले साल रॉयल रंबल तक चल सकती है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला सर्वाइवर सीरीज के बाद TLC में देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला जब भी होगा बहुत रोमांचक से भरा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 16 Nov 2019, 12:11 IST