Crown Jewel इवेंट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई

Enter caption

पिछले कुछ हफ्तों से क्राउन ज्वैल इवेंट पर खतरा मंडरा गया है। अमेरिका के जाने-माने अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के सऊदी पत्रकार और लेखक जमाल खशोजी 2 अक्टूबर से लापता हैं। सऊदी अरब के निवासी जमाल अमेरिका के अखबार में कॉलम लिखा करते थे। बाद में पता चला की उनका मर्डर हो गया है। जिसके बाद राजनीतिक संकट वहां पर आ गया है। 2 नवंबर को वहां WWE द्वारा क्राउन ज्वैल इवेंट का आयोजन होना है। WWE कई महीनों से इसकी तैयारी कर रहा है। अब इस पर संकट के बादल आ गए है। ये इवेंट रद्द भी हो सकता है।

Ad

अब ये मुद्दा अभी भी गर्म है। wwe ने इसकी तारीख और टिकट में बदलाव शायद कर दिया है। और जल्द ही इसका एलान भी कर दिया जाएगा। क्राउन ज्वैल के टिकट वैसे 19 अक्टूबर से बिकने थे। लेकिन अब इस पोस्टपांड कर दिया गया है।

प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के अनुसार जो टिकटों की बिक्री की ऑरिजिनल डेट है उसे आगे बढ़ा दिया गया है। इसे अभी ब्लॉक रखा गया है। कई सारे मुद्दों पर अभी वहां दिक्कत हो रही है। जिस कारण wwe अपने कॉन्ट्रैेक्ट को लेककर काफी सतर्क है। हालांकि ये कहना नामुमकिन है कि वहां शो नहीं होगा। लेकिन शो की तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी। 2 नवंबर को इस इवेंट का आयोजन होना है। और इसके लिए काम की शुरूआत वहां अभी से हो गई है। अभी जो भी दिक्कत वहां हो रही है, उस वजह से सुपरस्टार्स भी वहां ट्रैवल नहीं करने को तैयार है। जिस कारण इस तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा।

2018 के शुरूआत में WWE ने सऊदी अरब के साथ डील की थी। कई शो के लिए ये डील की गई थी। इसी के तहत ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन अप्रैल में वहां हुआ था। जबरदस्त फायदा इसका WWE को हुआ था। डील के हिसाब से भी इसे काफी सफलता मिली थी। हालांकि इसमें विमेंस ने हिस्सा नहीं लिया था। जिस पर थोड़ी बहुत बात भी उठी थी। इसके अलावा सैमी जेन को लेकर भी बवाल हुआ था। इसके बाद दूसरे शो क्राउन ज्वैल का एलान भी हुआ। 2 नवंबर को ये होना है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications