क्राउन ज्वेल का ऐतिहासिक पीपीवी शानदार रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए कई सारे अच्छे मैच बुक किये थे जिसमें एक विमेंस डिवीज़न का मुकाबला भी शामिल था। WWE ने कुछ दिनों पहले बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि सऊदी अरब में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स का मैच होगा। इससे पहले भी कंपनी सऊदी अरब में कई इवेंट आयोजित कर चुकी है और इसमें विमेंस सुपरस्टार्स मौजूद नहीं थी। सऊदी अरब के कायदे और कानून थोड़े अलग है, वहां विमेंस को ज्यादा अधिकार नहीं है और इस वजह से वहां पर मैच होना काफी ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रहा था लेकिन WWE ने एक बड़ा कदम उठाया। Fans chanting "This Is Awesome" for the Natalya vs. Lacey Evans match #WWECrownJewel @WrestlingInc— Raj Giri (@RajGiri_303) October 31, 2019WWE ने लेसी इवांस और नटालिया के बीच मुकाबला तय किया था। आपको बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स अपने रेगुलर रेसलिंग गियर में नहीं आयी थीं। उनके शरीर को पूरी तरह से ढका गया था। सऊदी में WWE के रेसलिंग गियर पहन कर लड़ने की इजाजत नहीं थी जिसके कारण गियर मे बदलाव हुआ।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ास दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स ने इतिहास रचते हुए रिंग में बढ़िया काम किया और फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया। रेसलिंग के हिसाब से भी मुकाबला शानदार था और दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में नटालिया ने इवांस को अपने सबमिशन मूव में फंसा लिया और इसके चलते उन्हें बड़ी जीत मिली।Both Natalya and Lacey Evans emotional after their match. #WWECrownJewel pic.twitter.com/VSTYkCf05v— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) October 31, 2019मुकाबले के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने हैंड-शेक किया और साथ में रिंग से गए। इससे WWE ने विमेंस के लिए इज्जत दी । खैर, नटालिया ने सऊदी अरब में हुए पहले विमेंस डिवीज़न मैच में जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में हमें अरब में और विमेंस डिवीज़न के मुकाबले देखने को मिलते हैं या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं