इस बार सऊदी अरब में वो हुआ जो कभी नहीं हुआ था। क्राउन ज्वेल का ऐतिहासिक पीपीवी शानदार रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए कई सारे अच्छे मैच बुक किये थे जिसमें एक विमेंस डिवीज़न का मुकाबला भी शामिल था। सऊदी अरब में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स का मैच हुआ। नटालिया और लेसी इवांस के बीच ये शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच के बाद जो हुआ वो शायद ही कभी नहीं हुआ हो। और होना भी चाहिए था क्योंकि ये पल ही ऐतिहासिक था। दरअसल सऊदी अरब के कायदे और कानून थोड़े अलग है, वहां विमेंस को ज्यादा अधिकार नहीं है और इस वजह से वहां पर मैच होना काफी ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रहा था लेकिन WWE ने एक बड़ा कदम उठाया। आखिरकार सफलता हाथ मिली। लेसी इवांस और नटालिया के बीच मुकाबला क्राउन ज्वेल के लिए तय किया था। दोनों सुपरस्टार्स अपने रेगुलर रेसलिंग गियर में नहीं आई थीं। उनके शरीर को पूरी तरह से ढका गया था। सऊदी में WWE के रेसलिंग गियर पहन कर लड़ने की इजाजत नहीं थी जिसके कारण गियर मे बदलाव हुआ।दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स ने इतिहास रचते हुए रिंग में शानदार प्रदर्शन किया। फैंस ने भी काफी समर्थन इन्हें दिया।खासतौर पर जब ये दोनों रिंग में फाइट कर रही थी तो आडियंस में बैठी महिलाओं के चेहरे पर काफी खुशी थी। नटालिया ने लेसी इवांस को इस मैच में हरा दिया। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ासलेसी और नटालिया ने यहां पर इतिहास रचा है। इस मैच के बाद काफी भावुक पल देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स इमोशनल हो गई। दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और रिंग से बाहर गए। दोनों एक दूसरे से गले मिले और दोनों के आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे। खासतौर पर लेसी इवांस फूट-फूटकर रो रही थी। ये एक खुशी के आंसू थे। Both Natalya and Lacey Evans emotional after their match. #WWECrownJewel pic.twitter.com/VSTYkCf05v— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) October 31, 2019नटालिया ने बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। और वहीं लेसी इवांस ने ट्वीट कर इस पल का इजहार किया। To my daughter, to daughters all over the world.❤ @natbynature @WWE #WeCanDoIt #WWECrownJewel #ThankYou pic.twitter.com/7CyCvrGcB1— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) October 31, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं