Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत देखने को मिला। कोडी रोड्स ने उन्हें हराया और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। रोमन के टाइटल रन को फैंस ने बहुत पसंद किया। इसी बीच AEW रेसलर कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने रोमन रेंस की हार और चैंपियनशिप रन को लेकर बात की।
Twitch पर बात करते हुए पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज रेसलर कैनी ओमेगा ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को लेकर बात की। उन्होंने यह भी माना कि रेंस लगातार समय के साथ बेहतर होते गए हैं और उन्होंने अपना लेवल बढ़ाया है। ओमेगा ने माना कि अगर रोमन का टाइटल रन इतना ऐतिहासिक और लंबा नहीं होता, तो फिर शायद WrestleMania XL का अंत कोडी रोड्स की जीत के साथ इतने भावुक अंदाज में नहीं हो पाता। कैनी का रोमन की प्रशंसा करना चौंकाने वाली चीज़ है। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि रोमन रेंस एक जबरदस्त चैंपियन और कंपनी का मुख्य चेहरा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम शानदार तरीके से किया है। मुझे यह भी महसूस होता है कि फैंस द्वारा उन्हें इतने सालों में जितनी आलोचना और हेट मिली है, उनका सामना करने के लिए आपके पास हिम्मत होनी चाहिए। वो सही मायने में अपने काम के साथ बने रहे। उन्होंने अपना लेवल बढ़ाया और हर एक परफॉर्मेंस के साथ बेहतर होते गए। मुझे लगता है कि एक चैंपियन के तौर पर अगर वो इतना सुधार नहीं दिखाते, तो शायद हालिया WrestleMania इवेंट का इतना इमोशनल अंत देखने को नहीं मिलता।"
WWE WrestleMania XL के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए हैं
WrestleMania XL के बाद नए एरा की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ कंपनी अलग राह पर जाने की कोशिश कर रही है। WrestleMania की नाईट 2 के मेन इवेंट में हारने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए हैं। कई रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है। रोमन को अपने करियर की सबसे बड़ी हार का सामना कोडी रोड्स के खिलाफ करना पड़ा है और ऐसे में वो कुछ समय बाद वापसी करके दोबारा अपना कद बढ़ाने की कोशिश करेंगे।