WWE Raw में सिर्फ 100 सेकेंड में मिली हार के बाद मौजूदा चैंपियन ने कंपनी से सम्मान की उठाई मांग, बड़ी डिमांड करते हुए छेड़ा आंदोलन

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Chelsea Green: WWE Raw की घटनाओं के बाद, चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने शो के अगले एपिसोड से पहले टॉप मैनेजमेंट को एक स्पष्ट संदेश और मांगों की एक सूची भेजी।

Ad

ग्रीन को इस हफ्ते Raw में WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स द्वारा राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच में बुक किया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन मुकाबले के लिए तैयार नहीं थी, जिसने रॉड्रिगेज़ के पक्ष में काम किया।

पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने खतरनाक पावरबॉम्ब मारकर अपने प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत हासिल की। यह हार चेल्सी ग्रीन के लिए अच्छी नहीं रही। मात्र 100 सेकेंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शो के बाद ग्रीन ने ट्विटर पर WWE मैनेजमेंट से मौजूदा चैंपियन के रूप में अधिक सम्मान की मांग की।

चेल्सी ग्रीन ने Raw और किसी अन्य शो में विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में कम्पीट करने की अपनी मांगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया।

#JusticeForChelsea की मांगें: 1) एडम पीयर्स हर समय सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन से 1000 फीट दूर। 2) रीमैच क्लॉज कभी भी, कहीं भी, किसी पर भी लागू किया जाए। 3) आगामी मैचों की तैयारी के लिए कम से कम 24 घंटे का समय दिया जाए। 4) सभी प्रतिद्वंदियों की स्वीकृति।
Ad

यह देखना दिलचस्प होगा कि एडम पीयर्स और बाकी मैनेजमेंट उनकी मांगों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। कुछ ना कुछ बवाल अब आगे जरूर देखने को मिलेगा।

WWE सुपरस्टार Chelsea Green ने किया बड़ा ऐलान

राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ Raw में अपनी हार के बाद, चेल्सी ग्रीन ने ट्विटर पर 'जस्टिस फॉर चेल्सी' आंदोलन की शुरुआत की घोषणा की। इसके कुछ दिनों बाद ट्विटर पर #JusticeForChelsea ट्रेंड करने लगा। उन्होंने WWE मैनेजमेंट को यह दिखाने के लिए एक संदेश भेजा कि आंदोलन चलन में है और मांग की कि वो कंपनी के भीतर उनकी स्थिति को स्वीकार करें।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना उर्फ ज़ैक रायडर ने भी अपनी पत्नी चेल्सी ग्रीन की शर्मनाक हार पर प्रतिक्रिया दी थी। वो ग्रीन की इस हार से नाखुश लग रहे थे। वैसे ग्रीन की इतनी बुरी हार से फैंस भी गुस्से में आ गए थे।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications