पूर्व यूएस चैंपियन रूसेव ने हाल ही में कंपनी छोड़ने के संकेत सोशल मीडिया पर दिए है। फैंस के ट्वीट का रिप्लॉय देते समय उन्होंने ये संकेत दिया है।रूसेव और उनकी पत्नी लाना कई सालों से WWE में काम कर रहे है। उन्हें हमेशा मॉन्स्टर हील के तौर पर हमेशा पुश दिया गया। स्ट्रीक भी उनके नाम थी लेकिन रैसलमेनिया 31 में जब उनका मुकाबला यूएस टाइटल के लिए जॉन सीना के साथ हुआ तब वो टूट गई। नाकामुरा और रूसेव की फोटो एक फैन ने ट्वीटर पर शेयर की थी। ये फोटो स्मकैडाउन में हुए एक मैच की थी। इसमें रूसेव ने लिखा की ये शायद आप अंतिम बार देख रहे हो। You might have seen the last of me too. https://t.co/dwwgywqE6T— All Might Big Rus (@RusevBUL) March 6, 2019रैसलमेनिया को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और WWE अभी तो इस बीच में इतने बड़े टैलेंटेड सुपरस्टार को नहीं जाने देगा। वैसे ही कई सुपरस्टार इस समय रिलीज हो गए है।रोंडा राउजी के फैंस के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। डेव मैल्टजर ने कहा है कि रैसलमेनिया 35 की रात रोंडा राउजी के लिए अंतिम होगी। हालांंकि ये बात अभी क्लीयर नहीं है कि वो कब तक बाहर रहेंगी।रैसलमेनिया के बाद वो नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं