तमाम खबरें अभी ये आ रही है कि रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने ये निर्णय अपनी हेल्थ को देखते हुए लिया है। हालांकि WWE ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन फैंस दिमाग में ये चल रहा है कि रोमन रेंस नहीं हिस्सा लेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा। NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने कह दिया है कि वो रोमन रेंस की जगह लेने को तैयार है। मैट रिडल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये भी पढ़ें: 5 मैच जो रेसलमेनिया 36 में तबाही मचा सकते हैंमैट रिडल ने कहा,कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। अगर मुझे मैच के लिए कॉल आता है तो मैं जाऊंगा और मेरे स्केटबोर्ड काफी जोर से गोल्डबर्ग के लिए बढ़ेंगे। और उनके जैकहैमर को रोकने के लिए तैयार हूं। हालांकि उनका फिनिशिंग मूव सबसे खतरनाक हैंं।Bro message of the day pic.twitter.com/kdRAHXW61Z— matthew riddle (@SuperKingofBros) March 27, 2020सबसे खास बात ये है कि जब से गोल्डबर्ग ने वापसी की है तब से मैट रिडल ने उऩ्हें निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर हमेशा वो गोल्डबर्ग के साथ मैच की बात करते हैं। एक बार तो मैट रिडल ने उन्हें गंदा रेसलर इस बिजनेस के लिए कह दिया था। समरस्लैम 2019 के बैकस्टेज में इन दोनों सुपरस्टार के बीच बहस की खबर भी सामने आ रही थी। गोल्डबर्ग ने सोशल मीडिया पर कभी मैट रिडल का जवाब नहीं दिया। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रोमन रेंस रेसलमेनिया से बाहर होंगे। अभी तक उनका मैच गोल्डबर्ग के साथ तय है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं