LA Knight: WWE में इस समय एलए नाइट (LA Knight) को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। नाइट लगातार सभी का ध्यान खींचने में सफल हो रहे हैं। फैंस के साथ-साथ अब सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने भी नाइट की तारीफों के पुल बांधे हैं। रॉलिंस को लगता है कि नाइट असल में एटीट्यूड एरा के रेसलर्स की याद दिलाते हैं।
मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने Fox News को इंटरव्यू देते हुए एलए नाइट की तारीफ की और यह भी बताया कि वो मेगा स्टार की बुकिंग से खुश नहीं हैं। उन्होंने नाइट को लेकर कहा,
"एलए नाइट के पास बोलने के लिए चीज़ें हैं और उन्हें फैंस द्वारा इसके ऊपर जवाब मिलता है। उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उन्हें थोड़ा नीचे धकेला जा रहा है। वो थोड़े आक्रमक हैं। एक तरह से वो एटीट्यूड एरा के सुपरस्टार की तरह महसूस होते हैं।"
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने यहां एलए नाइट की लगातार द रॉक और स्टीव ऑस्टिन से तुलना होने पर भी बात की। उन्होंने माना कि एक तरह से यह नाइट के लिए शानदार चीज़ है। उन्होंने कहा,
"मुझे पता है कि कई सारे लोगों ने उनकी तुलना द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से की है। लोग इस चीज़ को लेकर उनका मजाक बना रहे हैं। दोनों ही हमारी इंडस्ट्री के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध स्टार्स में गिने जाते हैं। मुझे लगता है कि लोकप्रियता के हिसाब से आप उनकी तुलना दिग्गजों से कर सकते हैं और यह उनके लिए एक बड़ी जीत की तरह है।"
WWE SummerSlam 2023 में LA Knight बनेंगे बड़े मैच का हिस्सा
SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा WWE ने SummerSlam के लिए बड़ा ऐलान किया। दरअसल, इस शो में एक बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में एलए नाइट और शेमस के हिस्सा लेने का ऐलान देखने को मिल गया है। नाइट को Money in the Bank 2023 के दौरान स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस ने खूब चीयर किया था। अब SummerSlam में भी यही चीज़ देखने को मिल सकती है। नाइट को WWE यहां एक बड़ी जीत दिला सकता है। इसी के साथ मेगा स्टार के जबरदस्त पुश की शुरुआत हो सकती है।