WWE का मौजूदा चैंपियन नहीं है चोटिल, रिपोर्ट का हुआ खंडन, शॉकिंग खुलासा

Ujjaval
WWE स्टार जेड कार्गिल की चोट पर अहम अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE स्टार जेड कार्गिल की चोट पर अहम अपडेट (Photo: WWE.com)

Jade Cargill Reportedly Not Injured: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) पर SmackDown के आखिरी एपिसोड में जानलेवा हमला हो गया था। उनके मिस्ट्री अटैकर का पता नहीं चल पाया था लेकिन इस हमले के चलते जेड को अस्पताल में भर्ती किया गया था और बाद में रिपोर्ट आई थी कि जेड सही मायने में चोटिल हैं। हालांकि, एक हालिया खबर में इस बात का पूरी तरह खंडन हो गया है।

जेड कार्गिल के चोटिल होने का एंगल दिखाने के बाद कुछ रिपोर्ट भी सामने आई थी। इसमें बताया गया था कि कार्गिल सही मायने में चोटिल हैं और इसी वजह से WWE ने स्टोरीलाइन एंगल देते हुए उन्हें टीवी से दूर कर दिया। WWE ने बताया था कि जेड को अलग-अलग तरह की चोट आई है लेकिन उनकी असली चोट के कारण नहीं पता चला था।

PW Insider ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जेड कार्गिल को असल जीवन में किसी तरह की चोट नहीं आई है। उनके चोटिल होने की अफवाह पूरी तरह झूठ है और वो फिट हैं। PW Insider को यह खबर WWE के कई अलग-अलग सोर्स से पता चली है। उनके अनुसार यह स्टोरीलाइन का हिस्सा है और WWE यहां से किसी तरह का स्टोरी एंगल प्लान कर रहा है।

WWE Survivor Series 2024 में कौन लेगा जेड कार्गिल की जगह?

जेड कार्गिल Survivor Series में होने वाले विमेंस WarGames मैच का हिस्सा थीं। इसी वजह से जब जेड चोटिल हुईं, तो फैंस यह जानना चाहते थे कि कौन असल में उनकी जगह लेने वाला है। Raw के हालिया एपिसोड में विमेंस WarGames के लिए एडवांटेज मैच देखने को मिला था। इसी बीच बेली ने बियांका ब्लेयर को नाया जैक्स पर जीत दिलाने में मदद की थी।

कुछ समय बाद ऐलान हुआ कि बेली असल में विमेंस WarGames मैच में जेड कार्गिल को रिप्लेस करेंगी। बेली वैसे भी एक जबरदस्त विकल्प हैं क्योंकि उन्हें इस तरह के मैच में काम करने का अनुभव है और इसी कारण वो टीम में मजबूती ही प्रदान करने वाली हैं। देखना होगा कि बेली, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई और नेओमी को नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे पर जीत मिल पाती है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications