Bayley Replaced Jade Cargill: WWE ने हाल ही में फेमस सुपरस्टार को इस साल Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में मौजूदा चैंपियन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया। अब इस स्टार ने वॉरगेम्स मैच में एंट्री होने के बाद चुप्पी तोड़ी है। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि बेली (Bayley) हैं जिन्होंने विमेंस WarGames मैच में जेड कार्गिल (Jade Cargill) को रिप्लेस किया है। बता दें, कार्गिल SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकस्टेज धराशाई पाई गई थीं। ऐसा लग रहा है कि किसी मिस्ट्री सुपरस्टार द्वारा किए हमले की वजह से उनका यह हाल हुआ था। जेड इस अटैक की वजह से कम-से-कम 3 महीने के लिए एक्शन से दूर हो चुकी हैं।
WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि बेली विमेंस WarGames मैच में चोटिल जेड कार्गिल की जगह लेने वाली हैं। अब रोल मॉडल ने कार्गिल को रिप्लेस करने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए 'डिंग डॉन्ग' लिखकर खुशी जताई है। बता दें, बियांका ब्लेयर इस हफ्ते Raw में बेली को WarGames मैच के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाने को लेकर इच्छुक नहीं थी। इसके बाद ब्लेयर ने मेन इवेंट में WarGames एडवांटेज मैच में WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का सामना किया था। नाया ने मुकाबले में बियांका पर दबदबा बना लिया था। इसके बाद बेली ने रिंगसाइड पर आकर जैक्स पर अटैक करते हुए ब्लेयर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बेली पिछले साल WWE Survivor Series में हुए विमेंस WarGames मैच में बियांका ब्लेयर की विरोधी थीं
बेली और बियांका ब्लेयर WWE में एक-दूसरे की दुश्मन रह चुकी हैं। यही कारण है कि बियांका, रोल मॉडल को अपने WarGames टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहती थीं। बता दें, ब्लेयर और बेली पिछले साल Survivor Series में हुए विमेंस WarGames मैच में एक-दूसरे के विरोधी के रूप में उतरी थीं। इस मुकाबले में बियांका ब्लेयर की टीम ने बेली के ग्रुप को मात दी थी। चूंकि, इस बार ये दोनों विमेंस WarGames मैच में एक ही टीम का हिस्सा होने वाली हैं। यही कारण है कि देखना रोचक होगा कि बियांका मनमुटाव भुलाकर बेली के साथ टीम के रूप में काम कर पाती हैं या नहीं।